ETV Bharat / city

मंत्री सैजल ने ग्रामीण इलाकों में मास्क पहुंचाने के दिए निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:46 PM IST

मंत्री डॉ. सैजल ने रविवार को जिला सोलन में अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना बचाव एवं रोकथाम के लिए गठित समिति के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला के सभी गावों में लोगों तक उत्तम गुणवत्ता के मास्क पहुंचाने और जरुरी वस्तुओं एवं दवा की आपूर्ति नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए.

himachal minister rajiv saizal took meeting with solan administration
मंत्री सैजल ने ग्रामीण इलाकों में मास्क पहुंचाने के दिए निर्देश

सोलनः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. सैजल ने रविवार को जिला सोलन में अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना बचाव एवं रोकथाम के लिए गठित समिति के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला के सभी गावों में लोगों तक उत्तम गुणवत्ता के मास्क पहुंचाने और जरुरी वस्तुओं एवं दवा की आपूर्ति नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए.

डॉ. सैजल ने कहा कि सभी गांव में मास्क वितरित करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य आवश्यक नियमों की जानकारी भी लोगों को दी जाए, ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके.

पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति हो सुनिश्चित

उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए और पशु पालकों को इसका वितरण भी समय पर होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि दुधारू पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिए गांव तक पशु चिकित्सक समय पर पंहुचने चाहिए.

समाजिक न्याय मंत्री ने डीसी सोलन को निर्देश दिए कि इस दिशा में पशु पालन विभाग को टाइम टेबल बनाकर कार्य करने के आदेश दिए जाएं. उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न एवं अन्य जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति भी समय पर की जाए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए अगर लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसल किया जाता है तो ऐसी परिस्थिति के लिए प्रशासन को विभिन्न संसाधनों, जरुरी वस्तुओं, खाद्यान्न इत्यादि की उपलब्धता के लिए योजना तैयारी करनी होगी ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 18 एक्टिव केस, 9 मरीज हुए ठीक

सोलनः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. सैजल ने रविवार को जिला सोलन में अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना बचाव एवं रोकथाम के लिए गठित समिति के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला के सभी गावों में लोगों तक उत्तम गुणवत्ता के मास्क पहुंचाने और जरुरी वस्तुओं एवं दवा की आपूर्ति नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए.

डॉ. सैजल ने कहा कि सभी गांव में मास्क वितरित करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य आवश्यक नियमों की जानकारी भी लोगों को दी जाए, ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके.

पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति हो सुनिश्चित

उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए और पशु पालकों को इसका वितरण भी समय पर होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि दुधारू पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिए गांव तक पशु चिकित्सक समय पर पंहुचने चाहिए.

समाजिक न्याय मंत्री ने डीसी सोलन को निर्देश दिए कि इस दिशा में पशु पालन विभाग को टाइम टेबल बनाकर कार्य करने के आदेश दिए जाएं. उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न एवं अन्य जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति भी समय पर की जाए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए अगर लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसल किया जाता है तो ऐसी परिस्थिति के लिए प्रशासन को विभिन्न संसाधनों, जरुरी वस्तुओं, खाद्यान्न इत्यादि की उपलब्धता के लिए योजना तैयारी करनी होगी ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 18 एक्टिव केस, 9 मरीज हुए ठीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.