ETV Bharat / city

हिमाचल की 8 दवाओं के सैंपल फेल, स्टॉक वापस मंगाने के निर्देश - Samples of eight medicines of Himachal failed

हिमाचल में बनीं 8 दवाओं के सैंपल खामियों के कारण फैल हो (Himachal medicines samples failed)गए हैं. इन दवाओं में 7 सोलन और एक ऊना में बनीं थी. वहीं, सैंपल फैल होने के बाद स्टॉक वापस मंगाने के निर्देश दिए गए. बता दें की जून महीन में देश में बनाई गई 26 दवाओं में से 8 हिमाचल में बनाई गई, जिनके सैंपल फैल हो गए.

हिमाचल
हिमाचल
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 11:56 AM IST

सोलन: जून माह में हिमाचल प्रदेश में बनीं 8 दवाओं समेत (Himachal medicines samples failed)देश में बनीं 26 दवाओं के सैंपल फेल हुए है. प्रदेश में बनीं दस्त, अस्थमा, संक्रमण, इंफेक्शन, कोलेस्ट्रॉल की दवाएं मानकों पर सही नहीं उतरीं. प्रदेश की जिन 8 दवाओं के सैंपल फेल हुए , उनमें 7 सोलन और एक ऊना में बनीं थी.

इन दवाओं में निकली कमियां: ऊना के मैहतपुर स्थित सविश गारनियर बॉयोटेक कंपनी में दस्त की बीमारी के लिए दी जाने वाली दवा सिफोलेक फोर्ट सोलन के बद्दी के लोदी माजरा स्थित आक्सीलिस लैब में बनी अस्थमा की दवा सालमेटेरॉल के 2 सैंपल, बद्दी स्थित हिलर्स लैब कंपनी में संक्रमण की दवा एलबेंडाजोल, बद्दी के ही ठेडा स्थित एसटेम हेल्थ केयर कंपनी में चमड़ी के इंफेक्शन की दवा ओमक्सीक्लीन, बद्दी के थाना स्थित गल्फा लैबोटरीज में कोलेस्ट्रॉल की दवा एटोरवास्टेटिन, परवाणू स्थित मोरिपिन लैब में बनी दमे की दवा मोटेलुकास्ट, बद्दी के किशनपुरा स्थित एल्डर लैब में बनी ओरल इंफेक्शन की दवा पोविडन आयोडीन के सैंपल फेल हुए हैं.

स्टॉक वापस मंगाने का निर्देश: यूपी, हरियाणा, गुजरात, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बेंगलुरु और उत्तराखंड की 18 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं. हिमाचल ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने सैंपल फेल होने वाली सोलन और ऊना की कंपनियों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक वापस मंगाने का निर्देश दिया है.

सोलन: जून माह में हिमाचल प्रदेश में बनीं 8 दवाओं समेत (Himachal medicines samples failed)देश में बनीं 26 दवाओं के सैंपल फेल हुए है. प्रदेश में बनीं दस्त, अस्थमा, संक्रमण, इंफेक्शन, कोलेस्ट्रॉल की दवाएं मानकों पर सही नहीं उतरीं. प्रदेश की जिन 8 दवाओं के सैंपल फेल हुए , उनमें 7 सोलन और एक ऊना में बनीं थी.

इन दवाओं में निकली कमियां: ऊना के मैहतपुर स्थित सविश गारनियर बॉयोटेक कंपनी में दस्त की बीमारी के लिए दी जाने वाली दवा सिफोलेक फोर्ट सोलन के बद्दी के लोदी माजरा स्थित आक्सीलिस लैब में बनी अस्थमा की दवा सालमेटेरॉल के 2 सैंपल, बद्दी स्थित हिलर्स लैब कंपनी में संक्रमण की दवा एलबेंडाजोल, बद्दी के ही ठेडा स्थित एसटेम हेल्थ केयर कंपनी में चमड़ी के इंफेक्शन की दवा ओमक्सीक्लीन, बद्दी के थाना स्थित गल्फा लैबोटरीज में कोलेस्ट्रॉल की दवा एटोरवास्टेटिन, परवाणू स्थित मोरिपिन लैब में बनी दमे की दवा मोटेलुकास्ट, बद्दी के किशनपुरा स्थित एल्डर लैब में बनी ओरल इंफेक्शन की दवा पोविडन आयोडीन के सैंपल फेल हुए हैं.

स्टॉक वापस मंगाने का निर्देश: यूपी, हरियाणा, गुजरात, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बेंगलुरु और उत्तराखंड की 18 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं. हिमाचल ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने सैंपल फेल होने वाली सोलन और ऊना की कंपनियों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक वापस मंगाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.