ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार, डॉक्टर्स की समस्याओं पर किया जाएगा विचार: सैजल - डॉक्टर्स की पेनडाउन स्ट्राइक

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार है. प्रदेश के सभी जिलों में तीसरी लहर से लड़ने के लिए संसाधनों को जुटाया जा रहा है. वहीं, डॉक्टर्स की पेनडाउन स्ट्राइक पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा.

health-minister-rajiv-saizal-on-prepration-of-third-wave-of-corona
डॉ. राजीव सैजल.
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 4:47 PM IST

सोलन: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है. सोलन पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मिलकर हर जिले में कोरोना की दूसरी लहर से पहले और बाद का दौरा कर चुके हैं. ऐसे में हर जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए संसाधनों को जुटाया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि बीते गुरुवार को कांगड़ा में कोरोना वायरस के नए डेल्टा वेरियंट का पहला मामला सामने आया है, उन्होंने बताया कि यह मामला मई माह का है, जिस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी. उस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर लैब से नए वेरियंट के कुछ सेंपल दिल्ली की लैब में जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई है. इसमें महिला मरीज में डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि हुई है, हालांकि महिला और उसका परिवार अब पुरी तरह से स्वस्थ है.

वीडियो रिपोर्ट.

वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वेरियंट कोई भी हो, लेकिन हमें कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए, स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने लोगों से अपील की है कि वे लोग वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, मास्क का प्रयोग करते रहे और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी के नियम की पालना करें.

कोरोना काल में डॉक्टर्स का काम काबिल-ए-तारीफ

वहीं, जब स्वास्थ्य मंत्री से इन दिनों प्रदेश में डॉक्टर्स द्वारा की जा रही पेनडाउन स्ट्राइक को लेकर बातचीत के दौरान कहा कि डॉक्टर्स की स्ट्राइक को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने भी संज्ञान लिया है और जल्द ही डॉक्टरों को आ रही समस्याओं का निराकरण बातचीत की माध्यम से की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह डॉक्टर्स ने फ्रंट लाइन पर खड़े होकर कार्य किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉक्टर्स से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रिश्वत नहीं देने पर सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाला, CM हेल्पलाइन पर शिकायत

सोलन: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है. सोलन पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मिलकर हर जिले में कोरोना की दूसरी लहर से पहले और बाद का दौरा कर चुके हैं. ऐसे में हर जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए संसाधनों को जुटाया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि बीते गुरुवार को कांगड़ा में कोरोना वायरस के नए डेल्टा वेरियंट का पहला मामला सामने आया है, उन्होंने बताया कि यह मामला मई माह का है, जिस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी. उस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर लैब से नए वेरियंट के कुछ सेंपल दिल्ली की लैब में जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई है. इसमें महिला मरीज में डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि हुई है, हालांकि महिला और उसका परिवार अब पुरी तरह से स्वस्थ है.

वीडियो रिपोर्ट.

वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वेरियंट कोई भी हो, लेकिन हमें कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए, स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने लोगों से अपील की है कि वे लोग वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, मास्क का प्रयोग करते रहे और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी के नियम की पालना करें.

कोरोना काल में डॉक्टर्स का काम काबिल-ए-तारीफ

वहीं, जब स्वास्थ्य मंत्री से इन दिनों प्रदेश में डॉक्टर्स द्वारा की जा रही पेनडाउन स्ट्राइक को लेकर बातचीत के दौरान कहा कि डॉक्टर्स की स्ट्राइक को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने भी संज्ञान लिया है और जल्द ही डॉक्टरों को आ रही समस्याओं का निराकरण बातचीत की माध्यम से की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह डॉक्टर्स ने फ्रंट लाइन पर खड़े होकर कार्य किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉक्टर्स से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रिश्वत नहीं देने पर सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाला, CM हेल्पलाइन पर शिकायत

Last Updated : Jul 2, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.