सोलनः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन अब रिकवरी दर हिमाचल प्रदेश में बढ़ती जा रही है. साथ ही साथ कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना से 330 मौतें हो चुकी हैं.
उधर, कोरोना वायरस के कम मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार यह उम्मीद जता रही है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो प्रबंध किए गया है उसकी बदौलत अब प्रदेश में महामारी पर काबू पाया जा रहा है.
कोरोना के मामले कम होना प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात
वहीं, जब हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति के बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से पूछा गया तो उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना के मामले अब कम आ रहे हैं जो कि हिमाचल के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि उचित प्रबंधन और अच्छे नेतृत्व के कारण कोरोना वायरस पर काबू पाना प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है.
उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों के अनुसार अच्छा कार्य किया गया है. उनके पास उस समय वह विभाग रहा. सीएम की देखरेख में प्रबंधन अच्छा रहा जिस कारण पड़ोसी राज्यों से हिमाचल प्रदेश की स्थिति इस समय बेहतर है.
एसएमएस का फार्मूला अपनाए जनता
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन भी जारी है और ठंड के मौसम में बीमार होने से वायरस के फैलने की आशंका ज्यादा है. ऐसे में सरकार द्वारा की जा रही अपील मास्क लगाना, सेनिटाइजर का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना, इन तीनों नियमों को हम अपना मूल मंत्र बनाकर अपने जीवन में लागू करें, ताकि कोरोना से बचा जाए.
भले ही प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए लोगों से अपील कर रही हो, लेकिन यह सभी की जिम्मेदारी है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनकर बाजारों में निकला जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. वहीं बात अगर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की की जाए तो इस समय प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच चुका है, जिनमें से अब तक 330 मौतें सामने आ चुके हैं, वहीं 19,280 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में इस समय 2,958 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें- नाबालिग रेस्क्यू मामला: काउंसिलिंग में किशोरी ने बयां किया दर्द, गुलामों की तरह होता था व्यवहार