ETV Bharat / city

बस अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की, हादसे में आठ लोग घायल

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर बस अनियंत्रित हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं. धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें ईएसआई अस्पताल परवाणू (ESI Hospital Parwanoo) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर (Community Health Center Dharampur) में भर्ती कराया गया है.

bus accident in kasauli solan
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर बस अनियंत्रित हो गई.
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 3:35 PM IST

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर टीटीआर चौक पर रोडवेज की बस पलटने से बाल-बाल बची. कालका की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways Bus) अनियंत्रित होकर पहाड़ की तरफ टेढ़ी हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लोग चीखने लगे. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं. गनीमत यह रही कि बस नाली में जाकर नहीं पलटी. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार सवा तीन बजे पेश आया. जब हरियाणा रोडवेज की कालका डिपो की बस शिमला से कालका की ओर जा रही थी. इस दौरान जैसे ही बस परवाणू के टीटीआर चौक के समीप पहुंची तो पहले जीप से टकराई और इसके बाद बस पहाड़ी की ओर टेढ़ी हो गई. इस दौरान बस में करीब 35 सवारियां सवार थीं. जैसे ही बस टेढ़ी होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस थाना परवाणू व एम्बुलेंस को दी गई.

वीडियो.

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और बस में स्थानीय लोगों की सहायता से सवारियों को निकाला गया. इस हादसे में बस चालक, परिचालक समेत छह सवारियों को चोटें आईं हैं. इनमें से सात घायलों को ईएसआई अस्पताल परवाणू में व एक घायल महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में लाया गया. जहां पर इन लोगों का इलाज चल रहा है.

हादसे में बस चालक कुलदीप सिंह (42) निवासी गांव शीशवाला डाकघर रावल वासखुरद, हिसार हरियाणा, परिचालक ईश्वर सिंह (55) निवासी गांव वुडाना जिला हिसार हरियाणा, हरभजन कौर (50) निवासी गांव हुसगढ़ रोड करनाल हरियाणा, गुरदीप सिंह (35) निवासी गांव रायकोट तहसील व जिला लुधियाना, कुलदीप कौर (35), ऊमा देवी (45) निवासी सिहरडी, धर्मपुर, आदित्य(18) निवासी हाउस लाइन लक्कड़बाजार, शिमला, परमिंद्र कौर पत्नी (34) निवासी टैंक रोड, सोलन हादसे में घायल हुए है.

वहीं, धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू (ESI Hospital Parwanoo) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर (Community Health Center Dharampur) लाया गया. बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी का मामला दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: सर्वे में खुलासा: हर्ड इम्युनिटी की तरफ हिमाचल, प्रदेश में 60 फीसदी लोगों में इम्युनिटी डेवलप

ये भी पढ़ें: बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर टीटीआर चौक पर रोडवेज की बस पलटने से बाल-बाल बची. कालका की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways Bus) अनियंत्रित होकर पहाड़ की तरफ टेढ़ी हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लोग चीखने लगे. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं. गनीमत यह रही कि बस नाली में जाकर नहीं पलटी. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार सवा तीन बजे पेश आया. जब हरियाणा रोडवेज की कालका डिपो की बस शिमला से कालका की ओर जा रही थी. इस दौरान जैसे ही बस परवाणू के टीटीआर चौक के समीप पहुंची तो पहले जीप से टकराई और इसके बाद बस पहाड़ी की ओर टेढ़ी हो गई. इस दौरान बस में करीब 35 सवारियां सवार थीं. जैसे ही बस टेढ़ी होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस थाना परवाणू व एम्बुलेंस को दी गई.

वीडियो.

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और बस में स्थानीय लोगों की सहायता से सवारियों को निकाला गया. इस हादसे में बस चालक, परिचालक समेत छह सवारियों को चोटें आईं हैं. इनमें से सात घायलों को ईएसआई अस्पताल परवाणू में व एक घायल महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में लाया गया. जहां पर इन लोगों का इलाज चल रहा है.

हादसे में बस चालक कुलदीप सिंह (42) निवासी गांव शीशवाला डाकघर रावल वासखुरद, हिसार हरियाणा, परिचालक ईश्वर सिंह (55) निवासी गांव वुडाना जिला हिसार हरियाणा, हरभजन कौर (50) निवासी गांव हुसगढ़ रोड करनाल हरियाणा, गुरदीप सिंह (35) निवासी गांव रायकोट तहसील व जिला लुधियाना, कुलदीप कौर (35), ऊमा देवी (45) निवासी सिहरडी, धर्मपुर, आदित्य(18) निवासी हाउस लाइन लक्कड़बाजार, शिमला, परमिंद्र कौर पत्नी (34) निवासी टैंक रोड, सोलन हादसे में घायल हुए है.

वहीं, धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू (ESI Hospital Parwanoo) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर (Community Health Center Dharampur) लाया गया. बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी का मामला दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: सर्वे में खुलासा: हर्ड इम्युनिटी की तरफ हिमाचल, प्रदेश में 60 फीसदी लोगों में इम्युनिटी डेवलप

ये भी पढ़ें: बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र

Last Updated : Jul 28, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.