सोलन: सोलन में पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप की अध्यक्षा में बीजेपी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश में बिगड़े हालात के बारे में विपक्ष पर निशाना साधा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पहले तो विपक्ष ने नागरिकता संशोधन विधेयक के लिए हामी भरी उसे कानून बनाया और अब वह पीठ पीछे इसका विरोध कर रहे हैं जो देश हित में नहीं है. जो कानून देश में बन चुका है उसका विरोध करना किसी के हित में नहीं है.
नागरिकता संशोधन विधेयक का सोची समझी साजिश के तहत विरोध किया जा रहा है. जिसमे राजनैतिक दल वोट की राजनीति के लिए देश की जनता को गलत रास्ते पर भटकाकर देश में हालात खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.
पूर्व विधायक ने विपक्ष पर ये आरोप भी लगाया कि जो दल पहले आतंकवादियों के हिमायती रहे हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते नजर आते हैं. उन्हें आज देश की जनता ने पस्त कर दिया है, सत्ता के लोभियों की तरह देश की हालात बिगाड़ने की साजिश कर सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता सब जानती है और वह उन्हें इस उद्देश्य में कभी भी सफल होने नहीं देगी.