सोलन: कसौली क्षेत्र के मनौण जंगल में लगी आग (Manoun forest fire) पर 26 घंटे बाद सेना के हेलिकॉप्टर से काबू पा लिया गया. रविवार लगी आग पर काबू पाने के लिए सेना के जवानों समेत फायर कर्मियों और स्थानीय लोगों ने सोमवार तक काफी मशक्कत की. इसके बाद ही आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. कसौली के तीनों ओर जंगल में लगी आग से अमूल्य वन संपदा को राख हो गई है.
गौर रहे कि रविवार को मनौण गांव के जंगल में आग लग (Forest Fire Breaks Out In Kasauli) गई थी. हवा के कारण आग ने पूरा जंगल अपनी चपेट में ले लिया. हवा से पूरे जंगल में फैली आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया था. हालांकि सैन्य क्षेत्र की ओर बढ़ती आग पर काबू पाने के लिए देर शाम वायु सेना का हेलिकॉप्टर लगा रहा. लेकिन बढ़ती आग पर काबू पाना मुश्किल था. रविवार देर रात तक आग पर काबू न पाए जाने से लोग भी काफी डर गए.
वहीं, रात को आग पर काबू पाने के लिए डगशाई और सुबाथू से जवानों को बुलाना पड़ा. इसके अलावा कैंट फायर टेंडर, अग्रिशमन विभाग सोलन, परवाणू और बनलगी से कर्मी व फायर टेंडर रात भर मौके पर तैनात रहे. बीती रात को आग लोअर माल रोड, वीआईपी बंगले तक पहुंची लेकिन कर्मियों की सहायता से वहां आग पर काबू पाया गया. वहीं, तड़के ही वायु सेना के हेलिकॉप्टर फिर आग पर काबू पाने के लिए (army helicopter douse forest fire) लगा और कौशल्या डैम से पानी की लिफ्टिंग कर पहाड़ियों पर बौछार करता रहा.
उधर, डिलिंग फायर अफसर परवाणू भगत राम ने बताया कि कसौली के जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग को काबू पाने के लिए रात भर सेना के जवानों, दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए. हेलिकॉप्टर की सहायता से नौ बजे जंगल की आग को बूझा दिया गया. बता दें कि रविवार को आग बुझाते हुए दो फायर कर्मी भी झुलसे हैं. इसी के साथ एक स्थानीय युवक भी आग बुझाते हुए झुलसा है. जिनका इलाज मैक्स अस्पताल चंडीगढ़ में चला हुआ है.