सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की उपमंडल के दालड़ाघाट के ग्याणा में बने अंबुजा सीमेंट प्लांट (ambuja cement plant in solan) के कन्वेयर बेल्ट में सोमवार को अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण घर्षण बताया जा रहा है, आग कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी. आग की लपटों से स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल बन गया.
जानकारी के अनुसार करीब 10 बजे घर्षण के कारण अंबुजा सीमेंट की ग्याणा में स्थित कन्वेयर बेल्ट में आग (fire accident in ambuja cement plant) लगी. आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थी. वहीं, पुलिस और अग्निशमन विभाग ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया. कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था.
कन्वेयर बेल्ट में लगी आग की वजह से आस पास के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई थी. उन्हें यह डर सता रहा था कि कहीं कन्वेयर बेल्ट की आग उनकी घसनियों तक न पहुंच जाए. बता दें कि अम्बुजा सीमेंट कंपनी का ग्याणा व मांगू में खनन क्षेत्र है. यहां से अंबुजा सीमेंट कंपनी के प्लांट को कन्वेयर बेल्ट से पत्थर की आपूर्ति की जाती है. फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. डीएसपी अर्की प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है.