ETV Bharat / city

नालागढ़ के प्रीतनगर में विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप, दो तोते और अनेक जीवांश बरामद - हिमाचल प्रदेश न्यूज

वन मंडल नालागढ़ और पुलिस थाना नालागढ़ की संयुक्त टीम द्वारा नालागढ़ के प्रीतनगर में दबिश दी गई. टीम द्वारा मौके पर विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप, दो तोते और अनेक वन्यजीवों के जीवांश बरामद किए. मौके पर बरामद किए गए सांपों में स्पेक्टेड कोबरा, इंडियन रैटलस्नेक, कॉमन इंडियन क्रैट, इंडियन वुल्फ स्नेक और चेकर्ड कील बैक वाटर स्नेक नामक प्रजातियां शामिल हैं.

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:24 PM IST

सोलन: वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की गुप्त सूचना के आधार पर वन मंडल नालागढ़ और पुलिस थाना नालागढ़ की संयुक्त टीम द्वारा नालागढ़ के प्रीतनगर में दबिश दी गई. टीम द्वारा मौके पर विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप, दो तोते और अनेक वन्यजीवों के जीवांश बरामद किए.

मौके पर बरामद किए गए सांपों में स्पेक्टेड कोबरा, इंडियन रैटल स्नेक, कॉमन इंडियन क्रैट, इंडियन वुल्फ स्नेक और चेकर्ड कील बैक वाटर स्नेक नामक प्रजातियां शामिल हैं. इसके अलावा हत्था जोड़ी, तेंदुए के नाखून सांभर के सींग, गोह के पंजे, सांप का सिर, गीदड़ सिंगी और सीपियां इत्यादि जीवांश बरामद हुए हैं.

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण कानून 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

वीडियो.

इसके अलावा आरोपियों के पास से तीन शिकारी कुत्ते भी बरामद किए गए हैं. जिनकी मदद से यह जंगली जानवरों का शिकार करते थे. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अपराध में वन्य जीव संरक्षण कानून की धारा 51 के तहत 3 से 7 साल की सजा का प्रावधान है.

मौके पर उप अरण्यपाल वन मंडल नालागढ़ यशुदीप सिंह, एसएचओ नालागढ़ बाबू राम, वन खंड अधिकारी मानपुरा प्रेम चंद, सहित पुलिस और वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- अडानी की लूट से बागवानों को बचाए सरकार, सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय हो: राठौर

सोलन: वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की गुप्त सूचना के आधार पर वन मंडल नालागढ़ और पुलिस थाना नालागढ़ की संयुक्त टीम द्वारा नालागढ़ के प्रीतनगर में दबिश दी गई. टीम द्वारा मौके पर विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप, दो तोते और अनेक वन्यजीवों के जीवांश बरामद किए.

मौके पर बरामद किए गए सांपों में स्पेक्टेड कोबरा, इंडियन रैटल स्नेक, कॉमन इंडियन क्रैट, इंडियन वुल्फ स्नेक और चेकर्ड कील बैक वाटर स्नेक नामक प्रजातियां शामिल हैं. इसके अलावा हत्था जोड़ी, तेंदुए के नाखून सांभर के सींग, गोह के पंजे, सांप का सिर, गीदड़ सिंगी और सीपियां इत्यादि जीवांश बरामद हुए हैं.

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण कानून 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

वीडियो.

इसके अलावा आरोपियों के पास से तीन शिकारी कुत्ते भी बरामद किए गए हैं. जिनकी मदद से यह जंगली जानवरों का शिकार करते थे. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अपराध में वन्य जीव संरक्षण कानून की धारा 51 के तहत 3 से 7 साल की सजा का प्रावधान है.

मौके पर उप अरण्यपाल वन मंडल नालागढ़ यशुदीप सिंह, एसएचओ नालागढ़ बाबू राम, वन खंड अधिकारी मानपुरा प्रेम चंद, सहित पुलिस और वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- अडानी की लूट से बागवानों को बचाए सरकार, सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय हो: राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.