कसौली/सोलन: सेब मंडी परवाणू से जीरकपुर पंजाब कोल्ड स्टोर के लिए 11.44 लाख सेब लेकर गया ट्रक रास्ते में ही गायब हो गया है. हिसार के कारोबारी ने इसकी शिकायत परवाणू थाना में दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार (Driver absconding with apple truck) पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी सुशील कुमार, निवासी गांव रावत खेड़ा, डाकघर तलवंडी, जिला हिसार हरियाणा, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सोमवार को परवाणू सेब मंडी (apple market Parwanoo) से 572 सेब के बॉक्स एक ट्रक में जीरकपुर पंजाब कोल्ड स्टोर के लिए भेजे थे. जिसकी बाजार में कुल कीमत 11.44 लाख रुपये है. लेकिन मंगलवार शाम तक भी ट्रक चालक नवदीप सेब लेकर कोल्ड स्टोर नहीं पहुंचा.
चालक को जब फोन किया तो उसका नंबर भी बंद आ रहा है. कारोबारी ने ट्रक चालक पर आरोप लगाया है कि ट्रक चालक सेब लेकर फरार हो गया है और उसने ट्रक में लद्दा सेब कहीं बेच दिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सेब लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश में टीमें भी बाहरी राज्यों के लिए रवाना कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: इस दिन से फिर खराब होगा हिमाचल का मौसम, शिमला में कूल हुई हवा
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकार बदलते ही रैलियों का खर्च भाजपा से वसूल किया जाएगा: मुकेश अग्निहोत्री