सोलन: अर्की में भाजपा के चुनाव प्रभारी डॉक्टर राजीव बिंदल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हार के बाद भी जनता के बीच में रहा और वह जनता के हितों के लिए कार्य करते रहे. उन्होंने कुछ पलों के लिए भी अपने जहन में यह नहीं आने दिया कि वह हारे हुए प्रत्याशी है.
इसी वजह से भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा और भाजपा की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि अब अर्की वासी समझ चुके और उन्होंने इस बार भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल को एक वर्ष देने का मन बना लिया, क्योंकि प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार है. अर्की के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी. उन्होंने कहा कि अर्की विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक था ,लेकिन चुनावों में हार जाने के बाद भी रतन पाल ने अर्की के विकास के लिए अहम कार्य किए और प्रदेश सरकार से 200 करोड़ रुपए के कार्य अर्की क्षेत्र में कराए. इस विकास को और गति मिले, इसलिए वह अर्की वासियों से निवेदन करते हैं कि पिछली कमी को पूरा करते हुए वह इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से रतन पाल को विजयी बनाकर विधानसभा भेजे.
ये भी पढ़ें : हिंदुस्तान के आखिरी गांव छितकुल में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट