सोलन: साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में राजनीति (Himachal Assembly Elections 2022) बेहद गर्म होने वाली है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब देवभूमि जनहित पार्टी भी चुनावी रण में उतर चुकी हैं. विश्राम गृह सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन (Devbhoomi Janhit Party formed executive committee) करते हुए कहा प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस दौरान रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश में लंबे समय से सवर्ण आयोग बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन मांगें मानने के बजाय सरकार ने हमेशा सवर्ण आयोग के लोगों पर मुकदमे दर्ज किए, वहीं उनकी आवाज को दबाया गया.
'कांग्रेस और भाजपा ने 51 साल में नहीं किया विकास': रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर देवभूमि जनहित पार्टी चुनाव (rumit thakur press conference in solan) लड़ने जा रही है. इसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में भाजपा कांग्रेस को आज 51 साल हो चुके हैं, लेकिन आजतक उन्होंने सवर्ण की आवाज बनने की कोशिश नहीं की. वहीं, रुमित सिंह ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल दिल्ली वाले खालिस्तान समर्थक भी हिमाचल का रुख कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी इन चुनावों में करारा जवाब दिया जाएगा.
बेरोजगारी, महंगाई और आम मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी देवभूमि जनहित पार्टी: रुमित ने कहा कि आज कर्ज के बोझ में प्रदेश (Debt on Himachal Pradesh) डूब चुका है, बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई पर कोई लगाम नहीं है. एनपीएस और ओपीएस का मुद्दा भी लगातार गरमाया हुआ है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर देवभूमि जनहित पार्टी प्रदेश के चुनावी रण में उतरेगी और प्रदेश की जनता की आवाज बनेगी. रुमित ने कहा कि देवभूमि जनहित पार्टी किसी एक वर्ग की नहीं बल्कि हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग के लोगो की होगी और उनकी सरकार बनने पर सबका एकसमान विकास किया जाएगा.
'आम आदमी पार्टी खालिस्तान समर्थक': उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुफ्त का वादा करके हिमाचल के लोगों को अपाहिज (Aam Aadmi Party in Himachal) करना चाहती है. रुमित ने कहा कि दिल्ली से आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार खालिस्तान समर्थक है. उन्होंने कहा कि देवभूमि जनहित पार्टी बनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आम जनता की आवाज बना जाए, और लोगों को राहत दी जाए. रुमित ने भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को चुनावी रण में उतरकर उनके साथ लड़ने का ऐलान किया है वहीं रुमित ने दावा किया है कि वे आम लोगो की आवाज बनकर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.
इन्हें मिली देवभूमि जनहित पार्टी की कार्यकारिणी में तवज्जो: देवभूमि जनहित पार्टी की कार्यकारिणी कुछ इस प्रकार है. अध्यक्ष- रुमित सिंह ठाकुर, महासचिव- मुनीश मधोत्रा, महामंत्री कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र- सतविंदर गुलरिया, महामंत्री शिमला लोकसभा क्षेत्र- जयपाल चंदेल, महामंत्री हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र- जगदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष- जितेंद्र ठाकुर ( पछाद ), संगठन मंत्री- यशवंत कंवर.
देवभूमि जनहित पार्टी जिलाध्यक्ष: देवभूमि जनहित पार्टी में जिलाध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई हैं. सोलन जिलाध्याक्ष- ईश्वर ठाकुर, जिलाध्यक्ष सिरमौर- वेदप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष बिलासपुर- सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष कांगड़ा- रिपुल परमार. वहीं, पूजा पाल महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त की गई हैं.
वहीं, देवभूमि जनहित पार्टी कीअनुशासन कमेटी में आर्मी से रिटायर लोगों को तवज्जो मिली है, जिसमें कश्मीर सिंह गुलेरिया, देवराज चौहान, जिन्दर पाल सिंह, यशपाल राणा, वेदप्रकाश शर्मा, मुनीश मेहता, बलजीत राणा और यश पठानिया शामिल है.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के सांसद गौरव शर्मा पहुंचे अपने घर हमीरपुर, हिमाचल चुनाव को लेकर कही ये बात