सोलन: जिला सोलन के पडगल गांव में 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देवकीनंदन(25) निवासी ठियोग शिमला के रूप में हुई है. मृतक की जेब से आधार कार्ड और एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वो अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा है और इसके लिए किसी को भी दोषी ना समझा जाए.
सपरून पंचायत के वार्ड मेंबर अनिल ने बताया कि पडगल गांव में लोग घास काटने के लिए गए थे, लेकिन अचानक बदबू आने से लोग परेशान हो गए. लोगों ने जब आस-पास देखा तो एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.