सोलन: प्रदेश में लगतार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सोलन में कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. डीसी सोलन केसी चमन ने आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में 24 मार्च, 2020 को जारी आदेश द्वारा घोषित कर्फ्यू को 30 जून, 2020 तक बढ़ा दिया है.
इन आदेशों के अनुसार सोलन जिला में कर्फ्यू ढील पहले की तरह सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही रहेगी. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे.
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि प्रदेश में और जिला सोलन में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर कर्फ्यू के समय को बढ़ाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पहले की तरह सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें ताकि कोरोना वायरस के फैलवा को रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमें कोरोना से जंग जितनी है तो हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही डीसी सोलन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके गांव या शहर में बाहर से आता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें.
ये भी पढ़ें- शिमला में आज खुले पार्लर और सैलून, हेयर ड्रेसर की दुकानों के बाहर लोगों की लगी लंबी कतारें