ETV Bharat / city

MC चुनाव से पहले BJP नेता कुशल जेठी समेत 120 कांग्रेस में शामिल, राणा बोले- 'जयराम सरकार की उल्टी गिनती शुरू'

कांग्रेस चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर कई तीखे प्रहार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं. प्रदेश में विकास का पहिया थमा पड़ा है. राणा ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 8:27 AM IST

congress leader rajendra rana addressed public meeting in solan
कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा

सोलन: नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा के बाद आज कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करके आगामी एमसी चुनाव को लेकर अपनी जीत का दावा ठोकते हुए एक जनसभा का आयोजन शहर के गंज बाजार में किया. इस मौके पर कांग्रेस चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने ऐलान किया है कि 21 मार्च को कांग्रेस सोलन नगर निगम के सभी 17 वार्डों में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.

राणा ने दावा किया कि कांग्रेस न सिर्फ सोलन में जीत का परचम लहराएगी, बल्कि प्रदेश के अन्य नगर निगम चुनाव में इतिहास रचेगी. यह ऐलान राजेंद्र राणा ने बुधवार को गंज बाजार में कांग्रेस की चुनावी रैली में किया. इस दौरान सोलन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र राणा,पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डॉ.धनीराम शांडिल ने कुशल जेठी और उनके 120 समर्थकों को पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.

वीडियो रिपोर्ट.

राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

गंज बाजार के मंच से राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर कई तीखे प्रहार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राणा ने कहा कि यह सरकार अपने बोझ से गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज हुई है. प्रदेश में विकास का पहिया थमा पड़ा है. राणा ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. हिमाचल की जनता ने अब प्रदेश में तख्ता पलटने का पूरा मन बना लिया हैं.

मंहगाई से दुखी है प्रदेश की जनता

राणा ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि कांग्रेस ने सिर्फ विकास और समाज की उन्नति के लिए राजनीति की है. आज प्रदेश का आम नागरिक महंगाई, महामारी व सरकार द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न टैक्सों से दुखी है, लेकिन सरकार कर्ज लेकर अपनी सत्ता को कायम रखने के जुगाड़ों में लगी है. प्रदेश सरकार के इस रवैये से आम जनता अब परेशान हो चुकी हैं. जनता इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है.

चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाती है बीजेपी

उन्होंने सोलन की जनता से आह्वान किया है कि इस बार भाजपा की चालों व झूठे झांसों से बचें. क्योंकि पिछले हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बीजेपी के लोग आसमान से तारे तोड़ लाने के दावे व झांसे दे रहे हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही यह जनता की हर बात को भूल जाते हैं. राणा ने कहा कि नगर निगम के चुनावों में जब भी बीजेपी के लोग वोट मांगने आएं तो बीजेपी के दृष्टिपत्र का क्या हुआ, इस पर जरूर उनसे सवाल पूछें.

ये भी पढ़ें: अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव

सोलन: नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा के बाद आज कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करके आगामी एमसी चुनाव को लेकर अपनी जीत का दावा ठोकते हुए एक जनसभा का आयोजन शहर के गंज बाजार में किया. इस मौके पर कांग्रेस चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने ऐलान किया है कि 21 मार्च को कांग्रेस सोलन नगर निगम के सभी 17 वार्डों में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.

राणा ने दावा किया कि कांग्रेस न सिर्फ सोलन में जीत का परचम लहराएगी, बल्कि प्रदेश के अन्य नगर निगम चुनाव में इतिहास रचेगी. यह ऐलान राजेंद्र राणा ने बुधवार को गंज बाजार में कांग्रेस की चुनावी रैली में किया. इस दौरान सोलन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र राणा,पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डॉ.धनीराम शांडिल ने कुशल जेठी और उनके 120 समर्थकों को पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.

वीडियो रिपोर्ट.

राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

गंज बाजार के मंच से राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर कई तीखे प्रहार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राणा ने कहा कि यह सरकार अपने बोझ से गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज हुई है. प्रदेश में विकास का पहिया थमा पड़ा है. राणा ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. हिमाचल की जनता ने अब प्रदेश में तख्ता पलटने का पूरा मन बना लिया हैं.

मंहगाई से दुखी है प्रदेश की जनता

राणा ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि कांग्रेस ने सिर्फ विकास और समाज की उन्नति के लिए राजनीति की है. आज प्रदेश का आम नागरिक महंगाई, महामारी व सरकार द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न टैक्सों से दुखी है, लेकिन सरकार कर्ज लेकर अपनी सत्ता को कायम रखने के जुगाड़ों में लगी है. प्रदेश सरकार के इस रवैये से आम जनता अब परेशान हो चुकी हैं. जनता इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है.

चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाती है बीजेपी

उन्होंने सोलन की जनता से आह्वान किया है कि इस बार भाजपा की चालों व झूठे झांसों से बचें. क्योंकि पिछले हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बीजेपी के लोग आसमान से तारे तोड़ लाने के दावे व झांसे दे रहे हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही यह जनता की हर बात को भूल जाते हैं. राणा ने कहा कि नगर निगम के चुनावों में जब भी बीजेपी के लोग वोट मांगने आएं तो बीजेपी के दृष्टिपत्र का क्या हुआ, इस पर जरूर उनसे सवाल पूछें.

ये भी पढ़ें: अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव

Last Updated : Mar 18, 2021, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.