सोलन: सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दून विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया है. सीएम जयराम ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के काल में भी कांग्रेस राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस बेफजूल के निर्णय लेकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है, उससे साफ पता लगता है कि प्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व कन्फ्यूज है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जब कोरोना अपने पैर पसार रहा था तो कांग्रेस के साथियों का कहना था कि जो लोग प्रदेश के बाहर फंसे हैं, उन्हें वापस लाया जाए, लेकिन जब लोगों को लाने का सिलसिला शुरू हुआ तो कोरोना के मामले भी बढ़ना शुरू हुए.
सीएम जयराम ने कहा कि जब लोग आए मामले बढ़े तो उस पर भी कांग्रेस ने राजनीति करनी शुरू कर दी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार पर सवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार के जो प्रबंध थे वह भी विफल थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से कोरोना से निपटने की तैयारी की गई थी उस आधार पर ही लोगों को इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन करके उन्हें घर भेजा गया लेकिन जिस तरह से मामले बढ़े वह चिंताजनक थे.
● बाहरी राज्यों से करीब सवा दो लाख लोगों को इस संकट में लाया गया हिमाचल
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में करीब सवा 2 लाख लोगों को बाहरी राज्यों से प्रदेश में लाया गया है. इस बीच कांग्रेस के कुछ साथी अपने रिश्तेदारों को बाहर से लाने के लिए फोन करते थे और कहते थे कि उनको वापस ले आओ, लेकिन जब आम जनता को लाने की बात आई तो उनका कहना था कि मामले बढ़ेंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस जिस तरह से राजनीति कर रही है वह गलत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों में गोवा, चेन्नई, राजस्थान, बेंगलुरु और मुंबई से भी लोगों को लाया गया है जो बच्चे बाहरी राज्यों में पढ़ रहे थे जो लोग बाहर जॉब कर रहे थे उन्हें घर लाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता थी.
क्या अपने लोगों को प्रदेश में नहीं लाना चाहिए: सीएम
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस राजनीति कर रही है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस ने कोरोना संकट के बीच दो लाख हिमाचली लोगों और छात्रों को लाने के आरोप लगा रही है. विपक्ष का कहना है कि मामले दूसरे राज्यों से आए लोगों की वजह से बढ़े है. सीएम जयराम ने कहा कि क्या संकट में फंसे अपने लोगों को प्रदेश में लाना नहीं चाहिए था. क्या उन्हें मरने के लिए बाहर छोड़ दिया जाता. उन्होंने कहा कि जो स्थिति है उसे हम सबको समझना पड़ेगा.
कांग्रेस राजस्थान और पंजाब में अपनी सरकार से पूछे सवाल
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के बच्चों को बाहर से लाने का विरोध करने पर कांग्रेस को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. पर्यटकों के लिए सीमाएं खोलने पर सीएम ने कहा कि हिमाचल पर सवाल उठाने से पहले उन्हें राजस्थान और पंजाब की अपनी सरकार पर सवाल उठाने चाहिए, जिन्होंने हिमाचल से ज्यादा मामले होने के बावजूद पहले ही सीमाएं खोल दी हैं.