सोलनः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को सोलन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने सोलन जिला के वाकनाघाट क्षेत्र में कौशल विकास निगम के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी की आधारशिला रखी. इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे और स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल भी मौजूद रहे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिलना सौभाग्य की बात है. देश में चार ही ऐसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावना है. ऐसे में इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है.
जून 2022 तक बन कर तैयार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन दृष्टि के हिसाब से उस क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए ये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने कहा कि जून 2022 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रदेश की जनता को समर्पित हो जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ साथ विदेशों के छात्र भी इस संस्थान में प्रशिक्षण ले सकेंगे.
रोजगार के लिए बढ़ेंगे अवसर
युवाओं में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए और स्किलिंग को बढ़ाने के उद्देश्य से वाकनाघाट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक खर्च कर रहा है, यह टूरिज्म हॉस्पिटल और आईटी के लिए बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ: ऊना में शहीदों को किया गया याद
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: किन्नौर में आरक्षण रोस्टर जारी, 50 फीसदी सीटों पर महिलाएं आजमाएंगी किस्मत