सोलन: जिला पुलिस ने गुरुवार को चार जगह छापेमारी कर चरस और चिट्टे के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान क्षितिज निवासी शिमला, सन्नी कुमार निवासी सोलन, भोपिंदर मेहता निवासी शिमला, नरेश मेहता निवासी शिमला, नरेश निवासी कंडाघाट के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस ने पहले मामले में क्षितिज को 1.23 ग्राम चिट्टे के साथ कोटलानाला से गिरफ्तार किया है. दूसरे मामले में सोलन सदर पुलिस ने सन्नी कुमार को 2.73 ग्राम चिट्टा के साथ जौणाजी रोड़ पर गिरफ्तार किया है. तीसरे मामले में भी सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने भोपिंदर मेहता, नरेश मेहता व पंकज कल्टा को 0.712 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. चौथे मामले में कंडाघाट पुलिस ने नरेश कुमार को 17.67 ग्राम चरस सहित 20 हजार रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:मीट शॉप की आड़ में नशे का कारोबार, चरस-गांजे की खेप बरामद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सोलन पुलिस ने चार जगह छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है.