ETV Bharat / city

कुंजाहल नदी पर पुल न होने से तिनके की तरह बह गई कार, स्थानीय लोगों ने बचाई पांच की जान

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भटोली कला पंचायत के कुंजाहल नदी में एक ऑल्टो कार के नदी में बहने का मामला (car washed away in kunjahal river) सामने आया है. गनीमत यह रही कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग फौरन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार पांच लोगों बचा लिया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द नदी पर पुल बनाने की मांग की है.

car washed away in kunjahal river
कुंजाहल नदी पर पुल न होने की वजह से बही कार
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 1:35 PM IST

बद्दी: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश (Heavy Rainfall in Himachal) का दौर जारी है लगातार प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से भूस्खलन (Landslide in Himachal pradesh) होने और गाड़ियों के नुकसान होने की खबरें भी आ रही हैं. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को को मिल रहा है. वहीं, प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भटोली कला पंचायत के कुंजाहल में एक ऑल्टो कार के नदी में बहने का मामला सामने आया है. कुंजाहल नदी पर पुल न होने के चलते आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं.

रविवार को जैसे ही ऑल्टो कार चालक नदी के पास पहुंचा तो नदी में पानी भारी मात्रा में आ गया. चालक मुकेश ने बताया कि उन्होंने सोचा कि वह अपनी गाड़ी को नदी के उस पार लेकर चला जाएगा, लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचा तो कार नदी में आए तेज बहाव में बह गई. नदी में कार के बहने से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे. जैसे ही कार नदी में बही (car washed away in kunjahal river) तो आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों की मदद करने की कोशिश शुरू कर दी. इसके साथ ही जेसीबी मशीनें मंगवा कर रेस्क्यू शुरू किया गया और आखिरकार लोगों की जान बचा ली गई.

कुंजाहल नदी बही कार. (वीडियो)

अगर स्थानीय लोग समय पर नहीं पहुंचते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि कुंजाहल नदी पर पुल न होने के चलते बरसात के मौसम में इस तरह के हादसे आम बात हैं. कई लोग इस नदी में अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं, भटोली कलां पंचायत के उप प्रधान ने भी इस हादसे को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि नदी पर पुल न होने की वजह से कई बार यहां पर हादसे पेश आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाए ताकि हादसों पर अंकुश लग सके.

car washed away in kunjahal river
कुंजाहल नदी पर पुल न होने की वजह से बाही कार.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! किन्नौर में आई पत्थरों की बाढ़, देखें वीडियो

बद्दी: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश (Heavy Rainfall in Himachal) का दौर जारी है लगातार प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से भूस्खलन (Landslide in Himachal pradesh) होने और गाड़ियों के नुकसान होने की खबरें भी आ रही हैं. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को को मिल रहा है. वहीं, प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भटोली कला पंचायत के कुंजाहल में एक ऑल्टो कार के नदी में बहने का मामला सामने आया है. कुंजाहल नदी पर पुल न होने के चलते आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं.

रविवार को जैसे ही ऑल्टो कार चालक नदी के पास पहुंचा तो नदी में पानी भारी मात्रा में आ गया. चालक मुकेश ने बताया कि उन्होंने सोचा कि वह अपनी गाड़ी को नदी के उस पार लेकर चला जाएगा, लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचा तो कार नदी में आए तेज बहाव में बह गई. नदी में कार के बहने से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे. जैसे ही कार नदी में बही (car washed away in kunjahal river) तो आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों की मदद करने की कोशिश शुरू कर दी. इसके साथ ही जेसीबी मशीनें मंगवा कर रेस्क्यू शुरू किया गया और आखिरकार लोगों की जान बचा ली गई.

कुंजाहल नदी बही कार. (वीडियो)

अगर स्थानीय लोग समय पर नहीं पहुंचते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि कुंजाहल नदी पर पुल न होने के चलते बरसात के मौसम में इस तरह के हादसे आम बात हैं. कई लोग इस नदी में अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं, भटोली कलां पंचायत के उप प्रधान ने भी इस हादसे को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि नदी पर पुल न होने की वजह से कई बार यहां पर हादसे पेश आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाए ताकि हादसों पर अंकुश लग सके.

car washed away in kunjahal river
कुंजाहल नदी पर पुल न होने की वजह से बाही कार.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! किन्नौर में आई पत्थरों की बाढ़, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 18, 2022, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.