ETV Bharat / city

कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर सेब से भरी बोलेरो कैंपर पलटी, सभी सुरक्षित

हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (Kalka Shimla NH 5) पर जाबली के समीप सेब ले जा रही बोलेरो कैंपर सड़क पर पलट (Bolero overturned on Jabli Road) गई. गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान कैंपर में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. पढ़ें पूरी खबर...

Bolero overturned on Jabli Road
कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर सेब से भरी बोलेरो कैंपर पलटी
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:36 PM IST

कसौली/सोलन: कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (Kalka Shimla NH 5) पर जाबली के समीप सेब ले जा रही बोलेरो कैंपर सड़क पर ही पलट (Bolero overturned on Jabli Road) गई. गनीमत यह रही की इस दौरान किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई हैं, लेकिन पिकअप को काफी नुकसान हुआ है. हादसे में सेब की पेटियां सड़क पर बिखर गई. इस कैंपर में सेब की 70-80 पेटियां थी. इसके चलते हाइवे पर बीच-बीच में जाम की समस्या भी बनी.

जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर रोहडू से पंचकूला की ओर जा रही थी. जैसे ही हाइवे पर जाबली के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट (road accident in solan) गई. बोलेरो कैंपर में दो लोग सवार थे. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने धर्मपुर थाना और फोरलेन कंपनी को दी. सूचना मिलते ही फोरलेन कंपनी की एम्बुलेंस, क्रेन समेत कर्मी मौके पर पहुंच गए. इसी के साथ धर्मपुर पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और बोलेरो कैंपर में सवार लोगों का कुशलक्षेम बचाया.

इसके बाद फोरलेन कंपनी की टीम ने सड़क से बोलेरो कैंपर को क्रेन की मदद से हटाया. इसके बाद सड़क सुचारू हुई. बताया जा रहा है कि इस जगह पर पहले भी कई बार हाइसे हुए (Bolero overturned in solan) हैं, लेकिन फोरलेन निर्माता कंपनी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सभी बोलेरो कैंपर में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

ये भी पढ़ें: HRTC BUS ACCIDENT SHIMLA: शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटना में 1 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी के आरोप

कसौली/सोलन: कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (Kalka Shimla NH 5) पर जाबली के समीप सेब ले जा रही बोलेरो कैंपर सड़क पर ही पलट (Bolero overturned on Jabli Road) गई. गनीमत यह रही की इस दौरान किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई हैं, लेकिन पिकअप को काफी नुकसान हुआ है. हादसे में सेब की पेटियां सड़क पर बिखर गई. इस कैंपर में सेब की 70-80 पेटियां थी. इसके चलते हाइवे पर बीच-बीच में जाम की समस्या भी बनी.

जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर रोहडू से पंचकूला की ओर जा रही थी. जैसे ही हाइवे पर जाबली के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट (road accident in solan) गई. बोलेरो कैंपर में दो लोग सवार थे. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने धर्मपुर थाना और फोरलेन कंपनी को दी. सूचना मिलते ही फोरलेन कंपनी की एम्बुलेंस, क्रेन समेत कर्मी मौके पर पहुंच गए. इसी के साथ धर्मपुर पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और बोलेरो कैंपर में सवार लोगों का कुशलक्षेम बचाया.

इसके बाद फोरलेन कंपनी की टीम ने सड़क से बोलेरो कैंपर को क्रेन की मदद से हटाया. इसके बाद सड़क सुचारू हुई. बताया जा रहा है कि इस जगह पर पहले भी कई बार हाइसे हुए (Bolero overturned in solan) हैं, लेकिन फोरलेन निर्माता कंपनी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सभी बोलेरो कैंपर में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

ये भी पढ़ें: HRTC BUS ACCIDENT SHIMLA: शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटना में 1 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.