ETV Bharat / city

सोलन बीजेपी ने की विधायक धनीराम शांडिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग, DC को सौंपा ज्ञापन - bjp solan on MLA dhaniram

बुधवार को सोलन बीजेपी ने भी उपायुक्त केसी चमन को एक ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन बीजेपी मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता में सौंपा गया. मदन ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मां शूलिनी की शोभायात्रा के दौरान सोलन में हर कोई सरकारी नियमों का पालन कर रहा था, लेकिन सोलन के विधायक नियमों को ताक पर रख कर वीआईपी कल्चर दिखाते हुए मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंच गए थे. इसलिए वह चाहते हैं कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

BJP submitted memorandum to DC Solan
BJP submitted memorandum to DC Solan
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:55 PM IST

सोलनः जिला सोलन में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी वार-पलटवार किए जा रहे हैं. कांग्रेस प्रेसवार्ता करती है तो बीजेपी भी उसका जवाब प्रेस वार्ता के माध्यम से देती है.

वहीं, मंगलवार को शहरी कांग्रेस ने मिनी सचिवालय में ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. अब इसके जवाब में बुधवार को सोलन बीजेपी ने भी उपायुक्त केसी चमन को एक ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी ने ज्ञापन के माध्यम से सोलन के विधायक धनीराम शांडिल को घेरने का प्रयास किया है.

वीडियो.

यह ज्ञापन बीजेपी मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता में सौंपा गया. मदन ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मां शूलिनी की शोभायात्रा के दौरान सोलन में हर कोई सरकारी नियमों का पालन कर रहा था, लेकिन सोलन के विधायक नियमों को ताक पर रख कर वीआईपी कल्चर दिखाते हुए मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंच गए थे.

बीजेपी मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने रोष जताते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई थी और किसी का भी मंदिर में प्रवेश वर्जित था, लेकिन बावजूद इसके लोगों के साथ मंदिर में विधायक पहुंच गए.

उन्होंने कहा कि विधायक ने धारा 144 का उल्लंघन किया है, इसलिए वह चाहते हैं कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न कर सके. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जो भी व्यक्ति उस दिन मंदिर में माथा टेकने के लिए आए थे. उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

येे भी पढे़ं- स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, सीटिंग जज से जांच कराने की मांग

येे भी पढे़ं- बरागटा ने कांग्रेस पर छोड़े तीखे जुबानी बाण, कहा: विपक्ष केवल झूठ का पुलिंदा

सोलनः जिला सोलन में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी वार-पलटवार किए जा रहे हैं. कांग्रेस प्रेसवार्ता करती है तो बीजेपी भी उसका जवाब प्रेस वार्ता के माध्यम से देती है.

वहीं, मंगलवार को शहरी कांग्रेस ने मिनी सचिवालय में ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. अब इसके जवाब में बुधवार को सोलन बीजेपी ने भी उपायुक्त केसी चमन को एक ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी ने ज्ञापन के माध्यम से सोलन के विधायक धनीराम शांडिल को घेरने का प्रयास किया है.

वीडियो.

यह ज्ञापन बीजेपी मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता में सौंपा गया. मदन ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मां शूलिनी की शोभायात्रा के दौरान सोलन में हर कोई सरकारी नियमों का पालन कर रहा था, लेकिन सोलन के विधायक नियमों को ताक पर रख कर वीआईपी कल्चर दिखाते हुए मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंच गए थे.

बीजेपी मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने रोष जताते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई थी और किसी का भी मंदिर में प्रवेश वर्जित था, लेकिन बावजूद इसके लोगों के साथ मंदिर में विधायक पहुंच गए.

उन्होंने कहा कि विधायक ने धारा 144 का उल्लंघन किया है, इसलिए वह चाहते हैं कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न कर सके. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जो भी व्यक्ति उस दिन मंदिर में माथा टेकने के लिए आए थे. उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

येे भी पढे़ं- स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, सीटिंग जज से जांच कराने की मांग

येे भी पढे़ं- बरागटा ने कांग्रेस पर छोड़े तीखे जुबानी बाण, कहा: विपक्ष केवल झूठ का पुलिंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.