सोलन: हिमाचल में लोकसभा चुनाव में 7 दिन ही बचे हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने-अपने हक में वोट करने के साथ ही वोट बैंक मजबूत बनाने में जुटे हैं. कैंडिडेट एक-एक वोट के लिए दूसरे संसदीय क्षेत्रों में जाकर अपने क्षेत्रों के वोटर्स के साथ बैठक कर जन समर्थन जुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: धनीराम शांडिल को नहीं मिलेगा प्रियंका का स्टार प्रचार, सुरक्षा कारणों से ठियोग रैली पर SPG की NO
इसका उदाहरण मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा हैं. शर्मा ने रविवार को शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सोलन में मंडयाल सभा के साथ एक बैठक की. हालांकि पहले बैठक को गुप्त रखा गया था. इसमें मंडी संसदीय क्षेत्र के सोलन में स्थायी एवं अस्थायी रूप से रह रहे लोगों ने भाग लिया. वहीं, मंडयाल सभा ने भी राम स्वरूप शर्मा को समर्थन देने का एलान किया.
ये भी पढ़ें: चंबा में कांग्रेस पर अमित शाह का तंज, जो लोग महंगाई के खिलाफ नहीं लड़ सके वो देश के लिए क्या लड़ेंगे
बैठक सुबह 11 बजे के आसपास शुरू हुई,जो दो से तीन घंटे तक चली. बता दें कि सोलन में मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत सैकड़ों लोग रहते हैं. अकेले मंडयाल सभा मे ही करीब 500 से अधिक सदस्य हैं. बहरहाल, इस बात का पता तो चुनाव के बाद ही चलेगा कि राम स्वरूप शर्मा को इस बैठक का कितना फायदा हुआ.