सोलन: बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने नाके के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से 120 बोतलें देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार ऐसआईयू बद्दी की टीम ने नालागढ़ के पास निक्कू वाला में नाका लगाया हुआ था और नाके के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी एचपी 12-के-8263 को चेक करने के लिए रोका गया जिसमें 10 पेटी देसी शराब मार्का हरियाणा और 10 बोतलें रम मार्का चंडीगढ़ की बरामद की है. चालक की पहचान गुरदेव सिंह निवासी झोलू वाल कालका जिला पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है.
एसआईयू इंचार्ज बद्दी जोगिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि निक्कू वाल के पास नाका लगाया हुआ था जिस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 120 बोतलें देसी शराब और 18 बोतल रम की बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.