सोलन: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 25 जुलाई को सोलन (Arvind Kejriwal visit to Solan on July 25) आएंगे. इस दौरान केजरीवाल ठोडो ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर केजरीवाल पार्टी में जुड़े नए सदस्यों का स्वागत करेंगे. जानकारी के मुताबिक पार्टी ने केजरीवाल के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
घर-घर जाकर जानी जा रही समस्याएं: सोलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी लगातार घर-घर जाकर लोगों से जनसंवाद कर रही हैं. उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर रही ,ताकि उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर एक मेनिफेस्टो तैयार किया जा सके.
शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा: उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं, ऐसे में जो नए सदस्य आम आदमी पार्टी के साथ जिला सोलन में जुड़े हैं, उन्हें संबोधित करने और उनका पार्टी में स्वागत करवाने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 25 जुलाई को आएंगे. राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान बागवानों से जुड़े मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बन रही है.
प्रदेश में विकास नहीं हुआ: उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार डबल इंजन सरकार की बात करती है, लेकिन विकास के नाम पर प्रदेश में कुछ भी नहीं किया गया. राजीव ने कहा कि घर -घर जाकर आम आदमी पार्टी लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को सुन रही, ताकि उसका फीडबैक पार्टी हाई कमान तक भेजा जाए, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव में इस बार साफ स्वच्छ छवि वाले नेता को टिकट देगी ,ताकि जनता की सेवा की जा सके. बता दें कि अरविंद केजरीवाल इसके पहले मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर का दौरा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का जयराम ठाकुर पर तंज, बोले- दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार