ETV Bharat / city

23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में त्रिदेव सम्मेलन होगा आयोजित, गृह मंत्री करेंगे शिरकत - himachal assembly election 2022

हिमाचल के जिला सोलन में भाजपा सरकार द्वारा 23 जून को भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन आयोजित करने वाली (Tridev Sammelan in Solan) है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह शिरकत (Amit Shah will attend Tridev Sammelan) करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Tridev Sammelan in Solan
23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में त्रिदेव सम्मेलन होगा आयोजित
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 5:04 PM IST

सोलन: प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही बैठकों और जनसभाओं का दौर भी शुरू हो गया (himachal assembly election 2022) है. इसी कड़ी में प्रदेश की भाजपा सरकार 23 जून को भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन आयोजित करने वाली (Tridev Sammelan in Solan) है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह शिरकत (Amit Shah will attend Tridev Sammelan) करेंगे. यह सम्मेलन सोलन शहर के पुलिस ग्राउंड में होगा जिसमें करीब 7000 त्रिदेव शिमला संसदीय क्षेत्र के भाग लेंगे.

23 जून को होने वाले त्रिदेव सम्मेलन को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा कार्यालय सोलन में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी शिशु धर्मा ने की. मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने बताया कि 23 जून को सोलन में त्रिदेव सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र के सात हजार त्रिदेव हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भव्य होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे.

Tridev Sammelan in Solan
23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में त्रिदेव सम्मेलन होगा आयोजित

शिशु धर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. मदन ठाकुर ने कहा कि इससे पहले प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न निर्णय मंडल स्तर के लिए गए थे. उसको लेकर भी आज बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बैठक के दौरान त्रिदेव सम्मेलन को भव्य बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. कांगड़ा में त्रिदेव सम्मेलन करवाने के बाद अब शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन भी आयोजित होने जा रहा है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह का आना प्रस्तावित है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार जनसभाएं करके भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है, बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी होगा और कौन 2022 के चुनाव में जीत हासिल कर प्रदेश की सत्ता में सत्तासीन होगा.

ये भी पढ़ें: त्रिदेव सम्मेलन में भाग लेने कल कांगड़ा पहुंचेंगे CM Jairam Thakur, एक Click पर जानें पूरा शेड्यूल

सोलन: प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही बैठकों और जनसभाओं का दौर भी शुरू हो गया (himachal assembly election 2022) है. इसी कड़ी में प्रदेश की भाजपा सरकार 23 जून को भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन आयोजित करने वाली (Tridev Sammelan in Solan) है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह शिरकत (Amit Shah will attend Tridev Sammelan) करेंगे. यह सम्मेलन सोलन शहर के पुलिस ग्राउंड में होगा जिसमें करीब 7000 त्रिदेव शिमला संसदीय क्षेत्र के भाग लेंगे.

23 जून को होने वाले त्रिदेव सम्मेलन को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा कार्यालय सोलन में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी शिशु धर्मा ने की. मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने बताया कि 23 जून को सोलन में त्रिदेव सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र के सात हजार त्रिदेव हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भव्य होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे.

Tridev Sammelan in Solan
23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में त्रिदेव सम्मेलन होगा आयोजित

शिशु धर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. मदन ठाकुर ने कहा कि इससे पहले प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न निर्णय मंडल स्तर के लिए गए थे. उसको लेकर भी आज बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बैठक के दौरान त्रिदेव सम्मेलन को भव्य बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. कांगड़ा में त्रिदेव सम्मेलन करवाने के बाद अब शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन भी आयोजित होने जा रहा है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह का आना प्रस्तावित है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार जनसभाएं करके भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है, बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी होगा और कौन 2022 के चुनाव में जीत हासिल कर प्रदेश की सत्ता में सत्तासीन होगा.

ये भी पढ़ें: त्रिदेव सम्मेलन में भाग लेने कल कांगड़ा पहुंचेंगे CM Jairam Thakur, एक Click पर जानें पूरा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.