ETV Bharat / city

लोगों को कोरोना से जागरूक कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास खुद नहीं मेडिकल किट्स, प्रशासन से की मांग

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 10:10 PM IST

सोलन में कोरोना वायरस के चलते आंगनबाड़ी वर्कर्स घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. साथ ही जरुरतमंदों को प्रशासन से राशन भी मुहैया करवा रही हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता भी सताने रही है. उन्होंने प्रशासन से मेडिकल किट दिए जाने की मांग की है.

agandwadi workers demand medical kit
agandwadi workers demand medical kit

सोलन: प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार, प्रशासन के साथ ही अन्य विभाग और संस्थाएं फील्ड में उतरकर कार्य कर रही हैं. वहीं, आंगनबाड़ी वर्कर्स भी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रही हैं. साथ ही, जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें प्रशासन की ओर से राशन भी मुहैया करवा रही हैं.

लेकिन इन सब कार्यों के बीच वर्कर्स को अपनी स्वास्थ्य को लेकर चिंता सता रही है. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने ड्यूटी के लिए मेडिकल किट न मिलने पर नाराजगी जताई है.

सोलन में कार्य कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स ने बताया कि वे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही हैं. वहीं, जरूरतमंदों की निशानदेही कर उन्हें प्रशासन द्वारा राशन भी वितरित करवा रही हैं, लेकिन इन दिनों उन्हें विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई है.

उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वे वर्कर्स की सुरक्षा पर भी ध्यान दें और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स को सुरक्षा किट प्रदान की जाए.

वीडियो.

बता दें कि जिला सोलन में जरूरतमंद लोगों की निशानदेही के लिए डीसी सोलन की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर्स, सेक्रेटरी और पटवारी की कमेटियां बनाई गई है जिसमें वे जरूरतमंद लोगों की जानकारी देकर उन्हें प्रशासन द्वारा राशन मुहैया करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यो में फंसे लोगों को घर लाने का प्रयास करे सरकार: महेश्वर सिंह

सोलन: प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार, प्रशासन के साथ ही अन्य विभाग और संस्थाएं फील्ड में उतरकर कार्य कर रही हैं. वहीं, आंगनबाड़ी वर्कर्स भी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रही हैं. साथ ही, जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें प्रशासन की ओर से राशन भी मुहैया करवा रही हैं.

लेकिन इन सब कार्यों के बीच वर्कर्स को अपनी स्वास्थ्य को लेकर चिंता सता रही है. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने ड्यूटी के लिए मेडिकल किट न मिलने पर नाराजगी जताई है.

सोलन में कार्य कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स ने बताया कि वे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही हैं. वहीं, जरूरतमंदों की निशानदेही कर उन्हें प्रशासन द्वारा राशन भी वितरित करवा रही हैं, लेकिन इन दिनों उन्हें विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई है.

उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वे वर्कर्स की सुरक्षा पर भी ध्यान दें और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स को सुरक्षा किट प्रदान की जाए.

वीडियो.

बता दें कि जिला सोलन में जरूरतमंद लोगों की निशानदेही के लिए डीसी सोलन की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर्स, सेक्रेटरी और पटवारी की कमेटियां बनाई गई है जिसमें वे जरूरतमंद लोगों की जानकारी देकर उन्हें प्रशासन द्वारा राशन मुहैया करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यो में फंसे लोगों को घर लाने का प्रयास करे सरकार: महेश्वर सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.