सोलनः प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 24 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिस कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो चुका था. बाहरी राज्यों और विदेशों में फंसे लोग अपने घर आने की राह देख रहे थे. संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार ने हिमाचल के बाहर फंसे लोगों की घर वापसी के लिए कमेटी बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए.
लोगों की घर वापसी और प्रदेश में फंसे लोगों को उनके घर भेजने की जिम्मेदारी इन अधिकारियों को दी गई. प्रदेश के अधिकारी ने भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए इन लोगों की मदद की. बसों के माध्यम से लोगों को बाहरी राज्यों से पहले हिमाचल भवन चंडीगढ़ लाया गया. उसके बाद उनकी घर वापसी करवाई गई.
सोलन जिला में कार्यरत जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राजीव कुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल भवन चंडीगढ़ में उन्हें कुछ अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि परिवार की चिंता छोड़ पहले वो अपना फर्ज निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें 30 मार्च को हिमाचल भवन में तैनात किया गया था. तब से लेकर अभी तक बाहरी देशों और बाहरी राज्यों से आने वाले हजारों लोगों की यहां से घर वापसी करवाई है.
बाहरी देशों की अगर बात की जाए तो यूएसए, यूक्रेन, और दुबई से लौटे लोगों की भी हिमाचल भवन से घर वापसी करवाई गई है. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को 20 लोगों की हिमाचल भेजा गया. 26 अप्रैल को 15 बसों के माध्यम से 366 लोग, 3 मई को 52 बसों से 1013, 4 मई को 48 बसों के माध्यम से 1239 लोग प्रदेश आए हैं. वहीं, 5 मई को 44 बसों के माध्यम से 1,006 लोगों की घर वापसी हुई है.
राजीव कुमार ने बताया कि जो छात्र या लोग बाहर जॉब करते हैं, उन्हें गाड़ियों के माध्यम से घर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के माध्यम से 22 मई को यूएसए से 16 यात्री, 30 मई को यूक्रेन से 44 यात्री, 2 जून को दुबई से 39 लोगों की हिमाचल वापसी करवाई गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी लोगों को राशन उपलब्ध करवाया गया.
बाहरी देशों और राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी हो इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं हर रोज की अपडेट लेते हैं, हिमाचल भवन में कार्य कर रहे सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार की चिंता छोड़ अपना फर्ज निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जन्मदिन पर सीएम जयराम ने दी बधाई