सोलन: अर्की उपमंडल के अंतर्गत चमाकडी पुल के पास एक ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर होने से 5 लोग घायल हो गए. ट्रक नंबर एचपी-63-4411 जो दाड़लाघाट से धर्मशाला की ओर जा रहा था जैसे ही चमाकडी पुल के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही एचआरटीसी बस नंबर एचपी-03बी-6206 से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घायलों को जल्द ही 108 एंबुलेंस के माध्यम अर्की पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक यशपाल पुत्र हरी राम गांव जाबल (नवगांव) ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि एचपी-63-4411 ट्रक को लेकर दाड़लाघाट से धर्मशाला जा रहा था और जब वह ट्रक लेकर चमाकड़ी पुल के पास पहुंचा तो सामने से एचआरटीसी बस नंबर एचपी-03बी-6206 बडी तेज रफ्तारी और गलत दिशा से आई और ट्रक के साथ टकरा गई. गलत दिशा में और तेज रफ्तार से बस चलाने को लेकर पुलिस ने एचआरटीसी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against HRTC driver) कर लिया है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ धारा-279, 337 मामला दर्ज किया है.
![collision between truck and HRTC bus in Arki](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sln-02-accident-solan-arki-bus-and-truck-img-10007_30082021184543_3008f_1630329343_1012.jpg)
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी बस ड्राइवर बस तेज गति से चला रहा था. इस बीच सामने से आ रहे ट्रक को उसने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस ड्राइवर, ट्रक चालक, कंडक्टर सहित 2 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगमी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: रेल लाइन बिछाने में छूट गये थे ब्रिटिश इंजीनियरों के पसीने, हिमाचली फकीर ने लठ से रच दिया था इतिहास
ये भी पढ़ें: बचत और अनुशासन का राजभवन, आचार्य देवव्रत की परंपरा को विस्तार दे रहे नए हिमाचल के नए राज्यपाल