सोलन: तीन दिनों तक चलने वाली राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन में (State Level Table Tennis Tournament in Durga Public School Solan) हो गई है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 9 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. एडीसी जफर इकबाल (ADC Zaffar Iqbal) ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
जफर इकबाल ने कहा कि आज से सोलन में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो रही है जो कि 6 कैटेगरी में खेले जा रही है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंडिया लेवल पर अंडर 13, अंडर 15 में भाग ले चुके रैंक होल्डर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज बच्चे छोटे हैं, लेकिन एक दिन वे अपनी प्रतिभा दिखाकर हमारे देश का प्रतिनिधित्व जरूर करेंगे.
वहीं, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रधान हितेंद्र कंवर ने कहा कि सोलन में आज से मां शूलिनी रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट शुरू हो चुकी है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 175 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 9 जिले के बच्चे अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए आए हैं. वे पिछले 15 सालों से टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं करवा रहे हैं.