सोलन: जिला में अपनी मनमर्जी से ऑटो चालकों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में शहर के कोटलानाला, ओल्ड डीसी चौक, बाईपास सहित अन्य क्षेत्र में ऑटो चालकों के15 चालान काटे गए.
मिली जानकारी के अनुसार शहर में ऑटो चालक अपनी मर्जी से विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो का किराया वसूल रहे हैं. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने रोक लगाने के निर्देश ऑटो चालकों को दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी ऑटो चालक ओवरलोडिंग कर अधिक किराया वसूल रहे हैं.
सोलन में ऑटो रिक्शा बेरोजगार युवा व अन्य को रोजगार देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं. सोलन में करीब 300 ऑटो चलते हैं, लेकिन इसमें करीब 150 ऑटो ही उसके मालिक हैं. अधिकतर ऑटो बिना लाइसेंस के हैं, जिनके खिलाफ अब आरटीओ ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरटीओ सोलन सुरेश कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर 15 ऑटो के चालान ओवरलोडिंग, सबलेटिंग सहित ओवरचार्जिंग के काटे गए हैं. काटे गए चालान में तीन चालान ऑटो सबलेटिंग के हैं, जबकि अन्य चालान ओवरचार्जिंग और ओवरलोडिंग पर काटे गए हैं. बता दें कि कुल्लू के बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश भर में प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.