सोलन: जिला सोलन में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. बद्दी में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुराजमाजरा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जबकि ईएसआई के काठा स्थित कोविड अस्पताल का एक कर्मचारी और उसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.
बद्दी के वर्धमान चौक पर कोरोना पॉजिटिव महिला के संर्पक में आया युवक भी कोरोना की चपेट में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 7 कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर नालागढ़ और 3 को कोविड अस्पताल काठा में शिफ्ट कर दिया है.
जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने 273 सैंपल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे थे. इनमें से कुछ एक सैंपल की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग के पास आ गई थी, जबकि 25 सैंपल अंडर प्रोसेस थे.
इन 25 सैंपल में दस लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों में ज्यादातर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली व गाजियाबाद की रही है. एहतियातन सुराजमाजरा के क्वारंटाइन सेंटर, वर्धमान चौक व ईएसआई कॉलोनी को सेनिटाइज किया गया है.
बता दें कि राज्य में अब तक 56,819 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 18,425 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 38,394 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का सरकार पर आरोप, राष्ट्रद्रोह में नहीं द्वेष द्रोह के चलते कार्यकर्ताओं पर हो रहे मामले दर्ज