किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ क्षेत्र के आसपास के सभी पंचायतों में रविवार को स्थानीय युवाओं ने मिलकर सफाई अभियान चलाया. इस सफाई अभियान में युवाओं ने कल्पा से लेकर रिकांगपिओ बाजार तक करीब 9 किलोमीटर के दायरे में साफ-सफाई की, जिसमें युवाओं ने सड़क किनारे व क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों में फैला कचर इकट्ठा किया.
रिकांगपिओ के युवा चंद्रमोहन नेगी ने कहा कि जिला का मुख्यालय रिकांगपिओं अपने पर्यटन व लोगों के रोजमर्रा के काम का सबसे बड़ा क्षेत्र है जहां लबे समय से सड़क किनारे व ग्रामीण क्षेत्रो में कूड़ा इधर-उधर बिखरा हुआ था. इसपर रिकांगपिओ के पर्यटन से सबंधित युवा व दूसरे लोगों ने मिलकर क्षेत्र की गन्दगी को साफ करने का निर्णय लिया.
विभिन्न सार्वजानिक स्थलों पर की सफाई
युवाओं ने रिकांगपिओ व कल्पा, क्षेत्रीय चिकित्सालय, बस स्टैंड, सब्जिमोहल्ला व अन्य प्रमुख स्थानों पर सूखा व गिला कूड़ा को पृथक कर एकत्रीकरण किया. साथ ही इस कूड़े को एकत्रित करने के बाद कूड़ा निष्पादन के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए कूड़ा निष्पादन केंद्र पोवारी में एकत्रित किया गया.
युवाओं ने लोगों से की अपील
बता दें कि जिला मुख्यालय में लबे समय से सड़क किनारे व आसपास के पंचायतों में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ था जिससे रिकांगपिओ में गन्दगी भी फैल रही थी. ऐसे में रिकांगपिओ समेत क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर इस समूचे क्षेत्र के कूड़े को एकत्रित करने का काम किया है. साथ ही युवाओं ने लोगों से अपील भी की है कि लोग अपने घर के कूड़े को सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर न फैंके जिससे गन्दगी नहीं फैलेगी और बीमारी फैलने से भी बचा जा सकता है.
पढ़ें: टेली कॉलिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों का हाल जान रहा प्रशासन, डीसी मे जारी किए आदेश