शिमलाः हिमाचल प्रदेश में किसान सम्मान निधि योजना में हुए 12 करोड़ के फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. युवा कांग्रेस ने बुधवार को डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
युवा कांग्रेस ने इस फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच की मांग की. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार अपने चहेतों को किसान सम्मान निधि के तहत पैसों की बंदरबांट कर रही है. इस दौराना युवा कांग्रेस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की.
युवा कांग्रेस ने ये की मांग
युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा के चुनावों के दौरान किसान समान निधि के किसानों के खातों में राशि डालने के बड़े- बड़े दावे किए थे, लेकिन ये राशि किसानों के खातों में डालने के बजाय बीजेपी नेताओं के खाते में ये राशि डाली जा रही है. अभी दो तीन जिलों में ही करोड़ों का खुलासा हुआ है.
फर्जीवाड़ा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्षता से जांच की जाती है तो प्रदेश में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पहले भी कई घोटाले सामने आ चुके है और अब किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि में भी इस सरकार ने फर्जीवाड़ा किया है. उन्होंने इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
बता दें कांगड़ा सहित कई जिलों में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 12 हजार अपात्र किसानों के खाते में 11 करोड़ से अधिक राशि डाली गई है, जिसको लेकर कांग्रेस भी अब बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है.
ये भी पढ़ें: गौ सेवा आयोग से मिलेगी गोसदन को मदद, हर गाय पर प्रतिमाह खर्च होंगे 500 रुपये