किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सफाई व्यवस्था को लेकर युकां ने अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई है. युकां ने कहा कि रिकांगपिओ में जिला के सभी बड़े आला अधिकारियों की फौज है, लेकिन किसी का ध्यान सफाई व्यवस्था की ओर नहीं है.
युकां ने कहा कि रिकांगपिओ में बड़े बड़े व्यापारी अपना व्यापार करते है. इसके अलावा यहां एक महाविद्यालय, 15 के करीब निजी व सरकारी स्कूल हैं. इसके साथ ही लोग रोजाना अपने कामों के लिए भी रिकांगपिओ में आते हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां सफाई व्यवस्था का चरमराना काफी गम्भीर समस्या है.
दुकानों से पिछले 20 दिनों से नहीं उठाया कूड़ा
प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव कुलवंत नेगी ने कहा कि दुकानों से पिछले 20 दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है और न ही रिकांगपिओ बाजार में कूड़ा उठाया जा रहा है. इसके अलावा रिकांगपिओ शहर के रिहायशी इलाकों में प्रशासन द्वारा चलाया गया डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन भी सही रूप से नहीं चल रहा है और न ही सफाई कर्मी कूड़ा उठाने घर द्वार आ रहे हैं.
सफाई व्यवस्था चरमराई
इसके चलते पूरे रिकांगपिओ शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपने सफाई कर्मियों को शहर की सफाई के साथ कूड़ा एकत्रीकरण के निर्देश दे, ताकि रिकांगपिओ शहर को साफ रखा जा सके.
जिला प्रशासन ने उठाए कूड़ेदान
कुलवंत नेगी ने कहा कि रिकांगपिओ शहर से जिला प्रशासन ने सभी कूड़ेदान उठा दिए हैं, जिसके बाद कूड़ा निष्पादन के लिए समस्याए आ रही है. ऐसे में लोग अपने घर के कूड़े को खुले में फेंक रहे हैं, जिससे सफाई व्यवस्था चरमराने के साथ साथ रिकांगपिओ शहर में गंदगी फैल रही है और अब गर्मियों के शुरू होते ही बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.
पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज