ETV Bharat / city

कल्पा ब्लॉक युवा कांग्रेस ने लगाया रक्तदान शिविर, भारी संख्या में युवतियों ने लिया भाग - किन्नौर ब्लड डोनेशन केंप

युवा कांग्रेस कल्पा की ओर से क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लड़कियों ने रक्दान में बढ़चढ़ कर भाग लिया और निडर होकर रक्दान करते हुए दूसरों को जीवन देने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया.

blood donation camp in kinnaur
blood donation camp in kinnaur
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:24 PM IST

किन्नौरः विश्व रक्दान दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस कल्पा की ओर से क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्दान शिविर का मुख्य लक्ष्य लड़कियों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना था.

शिविर में लड़कियों ने रक्दान में बढ़चढ़ कर भाग लिया और निडर होकर रक्दान करते हुए दूसरों को जीवन देने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. उनके इस बहुमल्य योगदान के लिए युवा कांग्रेस के साथियों ने उन्हें एन 95 मास्क देकर उन्हें सम्मानित किया.

इस उपलक्ष पर रक्तदाता रिंजिन नेगी ने कहा कि जहां लड़कियां आज इस युग में हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं तो रक्तदान करके समाज में अपने योगदान देने में पीछे क्यों रहें. महिलाओं को पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है. इस कोविड-19 महामारी से लड़ने के सभी को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है.

वीडियो.

इस उपलक्ष्य पर किन्नौर युवा कांग्रेस महासचिव यशवंत सिंह ने कहा कि कई बार सही समय खून न मिलने पर लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसे में सक्षम लोगों को रक्तदान करना चाहिए ताकि कीमती जिंदगी को बचाया जा सके.

गौरतलब है कि विज्ञान की मदद से लेबोरेटरी में दवाएं, वैक्सीन और एंटीबायोटिक तो तैयार हो रही हैं, लेकिन जिंदा रहने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी खून को अभी तक नहीं बनाया जा सका है. ब्लड का कोई विकल्प नहीं है. खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है. इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में 16 से 28 जून तक समीक्षा बैठकों का होगा आयोजन, मंत्रीगण करेंगे अध्यक्षता

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड SDO ने किया कमाल, बागवानी को अपनाकर युवाओं के लिए पेश की मिसाल

किन्नौरः विश्व रक्दान दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस कल्पा की ओर से क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्दान शिविर का मुख्य लक्ष्य लड़कियों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना था.

शिविर में लड़कियों ने रक्दान में बढ़चढ़ कर भाग लिया और निडर होकर रक्दान करते हुए दूसरों को जीवन देने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. उनके इस बहुमल्य योगदान के लिए युवा कांग्रेस के साथियों ने उन्हें एन 95 मास्क देकर उन्हें सम्मानित किया.

इस उपलक्ष पर रक्तदाता रिंजिन नेगी ने कहा कि जहां लड़कियां आज इस युग में हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं तो रक्तदान करके समाज में अपने योगदान देने में पीछे क्यों रहें. महिलाओं को पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है. इस कोविड-19 महामारी से लड़ने के सभी को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है.

वीडियो.

इस उपलक्ष्य पर किन्नौर युवा कांग्रेस महासचिव यशवंत सिंह ने कहा कि कई बार सही समय खून न मिलने पर लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसे में सक्षम लोगों को रक्तदान करना चाहिए ताकि कीमती जिंदगी को बचाया जा सके.

गौरतलब है कि विज्ञान की मदद से लेबोरेटरी में दवाएं, वैक्सीन और एंटीबायोटिक तो तैयार हो रही हैं, लेकिन जिंदा रहने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी खून को अभी तक नहीं बनाया जा सका है. ब्लड का कोई विकल्प नहीं है. खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है. इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में 16 से 28 जून तक समीक्षा बैठकों का होगा आयोजन, मंत्रीगण करेंगे अध्यक्षता

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड SDO ने किया कमाल, बागवानी को अपनाकर युवाओं के लिए पेश की मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.