शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखाया है. तीन उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज होने के चलते युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया है. युवा कांग्रेस चुनावों में शिकायतों को देख रही संस्था फेम के निर्णय के बाद इनके नामांकन को रद्द किया गया है.
युवा कांग्रेस चुनाव के पीआरओ मुशर्रफ अली ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जितनी भी शिकायतें आई हैं उनका निपटरा किया जा रहा है. युवा कांग्रेस चुनावों के लिए चले सदस्यता अभियान में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है.
छह से 15 सितंबर तक चले सदस्यता अभियान में पूरे प्रदेश भर में कुल 3 लाख 58 हजार 27 सदस्य बनाए गए हैं. 18 अक्टूबर से सदस्यता अभियान का सत्यापन किया गया. इसमें केवल 97 हजार 727 ही सदस्य बने हैं. आधे अधूरे दस्तावेजों के चलते 2 लाख 60 हजार 272 की सदस्यता को रोक दिया गया है.
मुशर्रफ अली ने कहा कि इनका दोबारा से सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए 13 से 20 अक्टूबर तक विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है. युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी के लिए 41, जिला के लिए 97 और विधानसभा के लिए 247 आवेदन आए हैं.