शिमलाः हिमाचल में शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. प्रदेश के पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति में 15 से 16 नवंबर तक भारी बारिश और बर्फबारी की सम्भवना जताई है.
विभाग का कहना है 15 से 16 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान ठंड में इजाफा होगा. 17 से 19 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, वीरवार को राजधानी सहित प्रदेश भर के इलाकों में मौसम अस्थिरता रहा. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई.
शिमला में दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है. शिमला में वीरवार शाम को तापमान 7 डिग्री पहुंच गया. वहीं, केलांग में तापमान माइसन्स 2 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी होने की सम्भवना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान निचले क्षेत्रो में बारिश, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों तापमान में और गिरवाट आएगी. हालांकि प्रदेश में 17 से 19 नवंबरतक मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें- मंडी में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, DC ने नागरिकों से की घरों में रहने की अपील