शिमला: हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत मिलेगी ,लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया (Yellow alert issued for rain and hailstorm)गया है. 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान चम्बा कांगड़ा ,ऊना मंडी में ओलावृष्टि होने की बात कही गई है.विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज कुछ एक स्थानों पर हो मौसम खराब रहेगा ,जबकि बुधवार से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है.
बारिश होने से प्रदेश में गर्मी से लोगो को राहत की उम्मीद है. मैदानी इलाकों में इन दिनों लोग गर्मी से परेशान ओर फसलें भी सूखने लगी है .वहीं, बारिश होने से किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी. मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक सन्दीप शर्मा ने कहा की प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है ,जिससे 22 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी आशंका है.
23 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि बारिश ना होने से प्रदेश में तापमान में वृद्धि हो रही है .ऊना में तापमान 41 डिग्री पार कर गया. प्रदेश में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक चल रहा और यदि बारिश होती है तो तापमान में गिरवाट आने की उम्मीद है.बता दें इन दिनों बाहरी राज्यों से गर्मी से राहत पाने के लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे ,लेकिन यहां भी पर्यटकों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही. शिमला शहर की बात की जाए तो यहां भी तापमान 27 डिग्री पार कर गया. सुबह -शाम हालांकि ठंडी हवाएं चल रही ,लेकिन दिन भर गर्मी से हाल बेहाल है.
ये भी पढ़ें : Weather Update of Himachal: हिमाचल में चार दिन बारिश की संभावना, अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी