शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव यशवंत छाजटा (Yashwant chhajta to contest election) ने शिमला शहरी सीट से टिकट के लिए आवेदन किया (Shimla urban Constituency) है. लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े छाजटा हॉली लॉज के करीबियों में शामिल हैं. छाजटा जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष भी रहे हैं. हाल ही में उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का राज्य महासचिव बनाया गया है. पूर्व वीरभद्र सरकार में वह हिमुडा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. शांत स्वभाव के छाजटा की जनता के बीच मजबूत पकड़ है.
पहाड़ी वोट के अलावा कारोबारियों और अन्य वर्गों में भी उनकी अच्छी पकड़ है. पिछले काफी समय से वह संगठन के लिए काम कर रहे हैं. आवेदन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए छाजटा ने कहा कि उन्होंने शिमला शहरी सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है. हाईकमान यदि उन्हें टिकट देता है तो वह चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत सारे कार्यकता हैं जिन्होंने शिमला शहरी सीट से आवेदन किया है.
कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि आवेदन सभी कर सकते हैं, जिसे टिकट मिलेगा सब उसके लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शिमला शहर की जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है. कोई भी वर्ग इनसे खुश नहीं है. कर्मचारी, किसान, बागवान, महिला किसी को भी कोई राहत नहीं दी गई है. कोरोना काल में लोग सरकार की नीतियों से तंग आ गए थे. लोगों को बरसात में भी पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां सरकार स्मार्ट सिटी की बात करती है, वहां हालात ऐसे हैं कि सप्ताह बाद लोगों को पानी मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि शिमला शहर की सीट इस बार कांग्रेस पार्टी (HIMACHAL ASSEMBLY ELECTION) ही जीतेगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अपना हर वादा करेगी पूरा, रिवाज नहीं सत्ता बदलना तय: राजेंद्र राणा