शिमलाः कांग्रेस महिला मोर्चा शिमला ने मंहगाई के खिलाफ शुक्रवार को जमकर नारेबाजी की. LPG के बढ़ते दामों की जहां वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कड़ी निन्दा की थी. वहीं, आज कांग्रेस महिला मोर्चा ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं.
बता दें कि रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आई हैं. महिला कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से सब्जी मंडी लोअर बाजार से होते हुए DC ऑफिस तक रैली निकाली. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबजी भी की.
वहीं, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा जैनब चंदेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम जनता की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. गैस के दामों में 150 रुपए की वृद्धि कर दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने पहले 'बहुत हुई मंहगाई की मार अब की बार बीजेपी सरकार'. का नारा दिया था, जोकि पूरी तरह से फेल हो गया है.
वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार उज्जवला योजना की बात करती रहती है, लेकिन गैस सिलेंडर एक हजार का हो गया है. खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. दूसरी तरफ सरकारी विभागों में जबरदस्ती कर्मचारियों को रिटायर किया जा रहा है. लोगों को राशन डिपुओं में राशन भी नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाएं पीएम मोदी से विनती करती हैं कि गैस सिलेंडर की बड़ी कीमतों को जल्द वापिस लें. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कीमतें कम नहीं हुई तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेःहिमाचल को जल्द मिलेंगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने केंद्र से मांगी और छूट