शिमलाः कुफरी में आग से झुलसी बुजुर्ग महिला की आईजीएमसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी है. महिला खरेज गांव में पति के साथ ढारे में रहती थी. महिला की पहचान नेपाली मूल की मनु कुमारी के रूप में हुई है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है. महिला कैसे जली इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. हांलाकि पुलिस को अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को कमरे में आचानक आग लग गई जिसकी चपेट में महिला बुरी तरह से झुलस गई. झुलसी महिला की उपचार के समय बुधवार आईजीएमसी में मौत हो गई.
बता दें कि 22 अगस्त को ढली पुलिस को सूचना मिली की मनु कुमारी 60 साल अपने डेरा में जली हुई है. इस सूचना पर प्रभारी थाना ढली पुलिस बल सहित मौका पर पहुंची. पुलिस ने महिला को जीवित व जली हुई अवस्था में तुरंत आईजीएमसी पहुंचाया. जहां पर महिला की उपचार के बाद मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला को दिमागी दौरे भी पड़ते थे.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में कोरोना से 31वीं मौत, IGMC में 84 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम
ये भी पढ़ेंः कोरोना का बड़ा हाॅटस्पाॅट बना सिरमौर, 24 घंटे में 58 मामले, कुल आंकड़ा 700 के पार