ETV Bharat / city

राजधानी में शनिवार को देर से मिलेगा पानी, गिरी पेयजल परियोजना में लीकेज से सप्लाई ठप - latest shimla water news

गिरि पेयजल परियोजना में लीकेज के चलते शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई बंद हो गई है.

Will get water late on Saturday in shimla
शनिवार को देर से मिलेगा पानी
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:01 AM IST

शिमलाः राजधानी में शनिवार को पानी की सप्लाई देरी से होगी, गिरि पेयजल परियोजना में लीकेज के चलते शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई बंद हो गई है. शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में पानी नहीं आया था. छोटा शिमला और चौड़ा मैदान जोन के कई इलाकों में पानी नहीं दिया गया है.

वहीं,शनिवार को भी देरी से ही पानी की सप्लाई मिलेगी. मशोबरा भेखल्टी रोड़ पर वीरवार शाम मेन लाइन के ज्वाइंट में लीकेज हो गई थी. जिसके चलते पंपिंग बंद करनी पड़ी. लीकेज ठीक करने के लिए पहले लाइन की खुदाई की गई जिसमें काफी समय लग गया.

Will get water late on Saturday in shimla
शनिवार को देर से मिलेगा पानी

इसके कारण इस परियोजना से महज दो एमएलडी पानी शहर को मिला है. पाइपलाइन की मरम्मत के चलते शुक्रवार को भी दिनभर गिरि से शिमला के लिए पानी सप्लाई नहीं हुआ.

शुक्रवार को सभी परियोजनाओं से शिमला को 36 एमएलडी पानी की सप्लाई मिली जो सामान्य से करीब 12 एमएलडी कम है. कंपनी का कहना है कि मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जाएगा.

शनिवार को सभी इलाकों में पानी की सप्लाई का दावा तो है, लेकिन आम दिनों की तुलना में लोगों को कम पानी दिया जाएगा.

पेयजल कंपनी के एसडीओ मेहबूब शेख का कहना है कि मेन लाइन में लीकेज के कारण सप्लाई रोकनी पड़ी है. लेकिन अब इस लाइन को मरम्मत के बाद बहाल कर दिया है.शहर वासियों को पानी की किल्लत नहीं रहेगी. शनिवार को भी सभी इलाकों में पानी दिया जाएगा.

शिमलाः राजधानी में शनिवार को पानी की सप्लाई देरी से होगी, गिरि पेयजल परियोजना में लीकेज के चलते शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई बंद हो गई है. शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में पानी नहीं आया था. छोटा शिमला और चौड़ा मैदान जोन के कई इलाकों में पानी नहीं दिया गया है.

वहीं,शनिवार को भी देरी से ही पानी की सप्लाई मिलेगी. मशोबरा भेखल्टी रोड़ पर वीरवार शाम मेन लाइन के ज्वाइंट में लीकेज हो गई थी. जिसके चलते पंपिंग बंद करनी पड़ी. लीकेज ठीक करने के लिए पहले लाइन की खुदाई की गई जिसमें काफी समय लग गया.

Will get water late on Saturday in shimla
शनिवार को देर से मिलेगा पानी

इसके कारण इस परियोजना से महज दो एमएलडी पानी शहर को मिला है. पाइपलाइन की मरम्मत के चलते शुक्रवार को भी दिनभर गिरि से शिमला के लिए पानी सप्लाई नहीं हुआ.

शुक्रवार को सभी परियोजनाओं से शिमला को 36 एमएलडी पानी की सप्लाई मिली जो सामान्य से करीब 12 एमएलडी कम है. कंपनी का कहना है कि मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जाएगा.

शनिवार को सभी इलाकों में पानी की सप्लाई का दावा तो है, लेकिन आम दिनों की तुलना में लोगों को कम पानी दिया जाएगा.

पेयजल कंपनी के एसडीओ मेहबूब शेख का कहना है कि मेन लाइन में लीकेज के कारण सप्लाई रोकनी पड़ी है. लेकिन अब इस लाइन को मरम्मत के बाद बहाल कर दिया है.शहर वासियों को पानी की किल्लत नहीं रहेगी. शनिवार को भी सभी इलाकों में पानी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.