शिमला: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम करवट बदलने (Weather will change in Himachal)वाला है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 फरवरी तक लगातार 3 दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान (Rain and snowfall in Himachal)लगाया है. हालांकि ,इस दौरान मैदानी भागों में मौसम शुष्क बने रहने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी से मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात की संभावना है. सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. शिमला में धूप खिली रहने से लोगो को ठंड से भी राहत मिली ,लेकिन आगमी 48 घंटों में शिमला में भी मौसम खराब बना रहेगा, लेकिन बर्फबारी की कम संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम के मिजाज बदल सकता और अगले 3 दिन पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है. 15, 16 व 17 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फ गिर सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. वहीं ,17 और 18 फरवरी को एक छोटा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, लेकिन इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें : नगर निगम शिमला जनता को बना रही बेवकूफ, सुझाव तो लिए जाते हैं, लेकिन बजट में नहीं होते शामिल: सुरेंद्र चौहान