ETV Bharat / city

HIMACHAL WEATHER UPDATE: उत्तर भारत में बढ़ने लगी ठंड, जानें हिमाचल का हाल - अधिकतम तापमान

हिमाचल प्रदेश में इस (Himachal weather) माह बारिश और बर्फबारी नहीं होगी. मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने की (Snowfall in Himachal) संभवाना जताई है. हालांकि इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती (weather department shimla) है. ऐसे में लोगो को ठंड से दो चार होना पड़ेगा. सोमवार को प्रदेश में दिन भर धूप खिली रही, लेकिन मौसम के शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में लगातार (Winters in Himachal) कमी दर्ज की जा रही है.

WEATHER UPDATE
मौसम अपडेट
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 8:22 AM IST

शिमला: HIMACHAL WEATHER UPDATE: उत्तर भारत (North India) के मैदानी इलाकों में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं, दक्षिण भारत (South India) के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. 2021 में मॉनसून देर से लौटा, हर तरफ बेमौसम की बरसात हुई. अब सितम ढ़ाने वाली सर्दी होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह जलवायु परिवर्तन का असर है. मौसम विभाग के अनुसार- वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कुछ राज्यों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल हल्की वारिश हो सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल प्रदेश में इस (Himachal weather) माह बारिश और बर्फबारी नहीं होगी. मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने की (Snowfall in Himachal) संभवाना जताई है. हालांकि इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती (weather department shimla) है. ऐसे में लोगो को ठंड से दो चार होना पड़ेगा. सोमवार को प्रदेश में दिन भर धूप खिली रही, लेकिन मौसम के शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में लगातार (Winters in Himachal) कमी दर्ज की जा रही है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला15°C5°C
सोलन21°C4°C
हमीरपुर25°C6°C
मंडी24°C5°C
बिलासपुर26°C7°C
ऊना27°C8°C
कांगड़ा21°C11°C
सिरमौर24°C13°C
कुल्लू20°C2°C
चंबा24°C5°C
किन्नौर12°C-1°C
लाहौल-स्पीति10°C-5°C

हिमाचल में मौसम शुष्क (Dry weather in himachal) बने रहने की वजह से न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में और गिरावट आ सकती है. लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) सहित प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड के प्रकोप से प्राकृतिक जल स्रोतों (Natural water resource) का पानी जमना शुरू हो गया है. जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: Horoscope Today: जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका द‍िन

शिमला: HIMACHAL WEATHER UPDATE: उत्तर भारत (North India) के मैदानी इलाकों में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं, दक्षिण भारत (South India) के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. 2021 में मॉनसून देर से लौटा, हर तरफ बेमौसम की बरसात हुई. अब सितम ढ़ाने वाली सर्दी होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह जलवायु परिवर्तन का असर है. मौसम विभाग के अनुसार- वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कुछ राज्यों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल हल्की वारिश हो सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल प्रदेश में इस (Himachal weather) माह बारिश और बर्फबारी नहीं होगी. मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने की (Snowfall in Himachal) संभवाना जताई है. हालांकि इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती (weather department shimla) है. ऐसे में लोगो को ठंड से दो चार होना पड़ेगा. सोमवार को प्रदेश में दिन भर धूप खिली रही, लेकिन मौसम के शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में लगातार (Winters in Himachal) कमी दर्ज की जा रही है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला15°C5°C
सोलन21°C4°C
हमीरपुर25°C6°C
मंडी24°C5°C
बिलासपुर26°C7°C
ऊना27°C8°C
कांगड़ा21°C11°C
सिरमौर24°C13°C
कुल्लू20°C2°C
चंबा24°C5°C
किन्नौर12°C-1°C
लाहौल-स्पीति10°C-5°C

हिमाचल में मौसम शुष्क (Dry weather in himachal) बने रहने की वजह से न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में और गिरावट आ सकती है. लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) सहित प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड के प्रकोप से प्राकृतिक जल स्रोतों (Natural water resource) का पानी जमना शुरू हो गया है. जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: Horoscope Today: जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका द‍िन

Last Updated : Nov 23, 2021, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.