ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: मैदानी राज्यों में बढ़ने लगा गर्मी का सितम, जानें हिमाचल का हाल

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 7:40 AM IST

मौसम साफ होते ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आगामी 17 मार्च तक हिमाचल में मौमस साफ सहने की संभावना जाताई है. वहीं, देश के अन्य राज्यों में भी गर्मी सितम ढा रही है. लोगों को तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लू का भी सामना करना पड़ रहा है.

weather update of himachal
हिमाचल का मौसम

शिमला: उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश के अधिकांश भागों में सोमवार को गर्मी अपना सितम दिखाएगी. आज दिन में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान भी गुजरात और आंतरिक महाराष्ट्र के तापमान में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है. दूसरी ओर सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति प्रबल होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आगामी 17 मार्च तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. साथी तामपान में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

हिमाचल का मौसम.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला21°C13°C
सोलन28°C8°C
हमीरपुर28°C12°C
मंडी28°C9°C
बिलासपुर29°C13°C
ऊना32°C13°C
कांगड़ा27°C10°C
सिरमौर27°C12°C
कुल्लू27°C7°C
चंबा27°C14°C
किन्नौर17°C5°C
लाहौल-स्पीति6°C-4°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

शिमला: उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश के अधिकांश भागों में सोमवार को गर्मी अपना सितम दिखाएगी. आज दिन में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान भी गुजरात और आंतरिक महाराष्ट्र के तापमान में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है. दूसरी ओर सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति प्रबल होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आगामी 17 मार्च तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. साथी तामपान में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

हिमाचल का मौसम.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला21°C13°C
सोलन28°C8°C
हमीरपुर28°C12°C
मंडी28°C9°C
बिलासपुर29°C13°C
ऊना32°C13°C
कांगड़ा27°C10°C
सिरमौर27°C12°C
कुल्लू27°C7°C
चंबा27°C14°C
किन्नौर17°C5°C
लाहौल-स्पीति6°C-4°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.