शिमला: प्रदेश के लोगों को फिलहाल बर्फबारी और बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. राजधानी शिमला सहित किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी और कुल्लू में हुई बर्फबारी ने पूरे प्रदेश को ठंड की चपेट में ले लिया है. मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश में 10 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं, 11 मार्च को निचले और मध्यवर्ती इलाकों में तेज गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने की मौमस विभाग ने संभावना जताई गई है.
सोमवार को मौसम साफ होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में धूप खिली रही. जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि दस मार्च से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 11 और 12 मार्च को अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने की संभावना है जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है. इसको लेकर येलो ओर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सांगला के होली का दूसरा दिन, होली खेलने के बाद मंदिर पहुंचे ग्रामीण