शिमला: मौसम विभाग ने 24 से 27 अगस्त तक हिमाचल के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की सूचना जारी की है. इस के अलावा 26 अगस्त को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर के लिए 26 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 27 अगस्त को अलर्ट का असर कुछ कम होगा.
राजधानी शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 25.0 °c और न्यूनतम तापमान 17.0 रहेगा.
सोलन मे अधिकतम तापनाम 30.0 °c और न्यूनतम तापमान 20.0 रहेगा.
नाहन में अधिकतम तापमान 29.0 °c और न्यूनतम तापमान 23.0 रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30.0 °c और न्यूनतम तापमान 24.0 रहेगा.
सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 31.0 °c और न्यूनतम तापमान 22.0 रहेगा.
ऊना में अधिकतम तापमान 34.0 °c और न्यूनतम तापमान 25.0 रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 32.0 °c और न्यूनतम तापमान 24.0 रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 30.0 °c और न्यूनतम तापमान 23.0 रहेगा.
केलांग में अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 12.0 रहेगा.
कुल्लू में अधिकतम तापमान 26.0 °c और न्यूनतम तापमान 13.0 रहेगा
कल्पा में अधिकतम तापमान 25.0 °c और न्यूनतम तापमान 15.0 रहेगा.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के कई इलाकों को हुई भारी बारिश, आगामी तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम