ETV Bharat / city

शिमला में पानी के टैंकर ने महिला को मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम - water tanker hit woman

शिमला में पानी का टैंकर चला रहे चालक द्वारा एक महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया (water tanker hit woman in shimla) है. जिससे महिला की मौत हो गई. पुलिस ने भी आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

water tanker hit woman in shimla
शिमला में पानी का टैंकर चला रहे चालक ने महिला को मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:07 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में पानी का टैंकर चला रहे चालक द्वारा एक महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. टक्कर इतनी भयंकर थी की महिला गंभीर रूप से घायल हो (water tanker hit woman in shimla) गई. जिसके बाद महिला को जल्द से जल्द आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया. मामला पुलिस लाइन कैथू शिमला में दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून की सुबह लगभग 11:30 बजे पानी के टैंकर चला रहे चालक ने कृष्णा देवी को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया. जहां पर देर रात को महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला के सर पर काफी चोटें आई (woman died in shimla ) थी.

बता दें, टैंकर नंबर एचपी-63डी-3676 को अमित कुमार जो मेहली पीओ कुसुम्पटी जिला शिमला के रहने वाला है चला रहा था. मृतक महिला के बेटे ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण ही उसकी मां की जान गई है. ऐसे में पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर दिया है. बालूगंज थाना में एफआईआर नंबर 159/22 यू/एस आईपीसी 279, 304 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पीएसआई पवन कुमार कर रहे हैं.

शिमला: राजधानी शिमला में पानी का टैंकर चला रहे चालक द्वारा एक महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. टक्कर इतनी भयंकर थी की महिला गंभीर रूप से घायल हो (water tanker hit woman in shimla) गई. जिसके बाद महिला को जल्द से जल्द आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया. मामला पुलिस लाइन कैथू शिमला में दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून की सुबह लगभग 11:30 बजे पानी के टैंकर चला रहे चालक ने कृष्णा देवी को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया. जहां पर देर रात को महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला के सर पर काफी चोटें आई (woman died in shimla ) थी.

बता दें, टैंकर नंबर एचपी-63डी-3676 को अमित कुमार जो मेहली पीओ कुसुम्पटी जिला शिमला के रहने वाला है चला रहा था. मृतक महिला के बेटे ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण ही उसकी मां की जान गई है. ऐसे में पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर दिया है. बालूगंज थाना में एफआईआर नंबर 159/22 यू/एस आईपीसी 279, 304 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पीएसआई पवन कुमार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.