शिमला: राजधानी में लोगों को अब पानी के लिए इतंजार नही करना पड़ेगा. शहर में जल्द पानी की टाइमिंग फिक्स हो जाएगी. हर वार्ड के लिए पानी के समय को तय किया जाएगा और तय समय के अंदर ही हर वार्ड में पानी की सप्लाई दी जाएगी.शहर में पानी की आपूर्ति करने वाली कंपनी जल निगम में जीएम का कार्यभार संभलते ही आर.के. वर्मा ने शहर में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.आर.के वर्मा ने एजीएम जल वितरण को निर्देश दे दिए हर वार्ड में पानी की सप्लाई के लिए एक समय तय किया जाए और लोगों को पानी की सप्लाई भी ठीक ढंग से दी जाए.
अभी वार्डों में पानी की सप्लाई का समय तय नहीं है. जिससे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वार्डों में कभी सुबह, तो कभी शाम को भी सप्लाई दी जाती है, जबकि कई बार तो रात 12 बजे भी सप्लाई दी गई. ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसलिए पानी की टाइमिंग फिक्स किया जा रहा है. इसके अलावा जीएम ने गिरी पेयजल परियोजना के आसपास अवैध डंपिंग पर भी रोक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए.शहर में पानी की सप्लाई करने वाली मुख्य परियोजना गिरी के आस पास अक्सर लोग अवैध डंपिंग करते है. लोग भवन निमार्ण के दौरान निकल रहे मलबे को गिरी खड्ड के आस पास फेंक देते है. बरसात के दौरान यह मलबा बारिश के पानी के साथ पेयजल परियोजनाओं में पहुंच जाता, जिसके चलते परियोजनाओं में भारी गाद आ जाती है. गाद आने से पानी की पंपिग नहीं हो पाती और शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित होती है.
गाद की इस समस्या से बचने के लिए अब गिरी के आस पास हो रहे निमार्ण कार्य और अवैध डंपिग करने वालों पर एसजेपीएनएल की सख्ती होगी. जल निगम के जीएम आर.के. वार्मा ने बताया कि शहर में पानी एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि शहर के हर वार्ड को पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए निगम के अधिकारियों को पानी की टाइमिंग तय करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि पानी की टाइमिंग तय होने से हर वार्ड को तय समय पर मिलेग, जिससे लोगों को काफी आसानी होगी. वर्मा ने बताया शहर में पानी की चोरी करने वालों पर भी लगाम लगाई जाएगी और ऐसे लोगों के कनेक्शन भी काटा जा सकता है, उन्होंने कहा कि शहर में लोगों सालों से मुफ्त का पानी डकार रहे, ऐसे में अब निगम इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. वहीं , शहर में पानी की लीकेज रोकने के लिए भी काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :भाजपा नवरात्र में घोषित करेगी उम्मीदवारों के नाम, CM जयराम इस मंदिर में दर्शन के बाद शुरू करेंगे प्रचार