शिमला: ठियोग में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुई है. शहर में एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है लेकिन पानी नहीं आया है. पानी नहीं मिलने से लोगों में विभाग के खिलाफ नाराजगी झलक रही है.
गुरुवार की देर रात विभाग ने पानी के टैंकर से लोगों को पानी दिया लेकिन लोगों की कतार इतनी लंबी थी कि सभी को पर्याप्त पीने का पानी नहीं मिल पाया. पानी के टैंकर को देखकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सब लाइन में लगे हुए नजर आएं. लेकिन पानी नहीं मिलने से उन्हें मायूस होकर अपने-अपने घरों में लौटना पड़ा. इन दिनों गिरी में पानी मटमैला से सप्लाई नहीं हो पा रही है.